सरकारी योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार के चलते अब तक आवास से वंचित रहा पासी समाज:राजकुमार मौर्य
सरकारी योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार के चलते अब तक आवास से वंचित रहा पासी समाज:राजकुमार मौर्य

मरदह गाजीपुर।ब्लाक के गोविन्दपुर कीरत स्थित बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के संस्थापक समाजसेवी राजकुमार मौर्य ने गांव के अल्पसंख्यक,पासवान समाज के परिवार से मिले जहां महज तीन घर पासवान समाज निवास करता है।कम वोट होने की वजह से इन परिवारों पर कोई प्रधान ध्यान नहीं देता है यही कारण है कि हर साल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उन गरीब परिवार को नहीं मिल पाती जिनके वह हकदार हैं।परिवार की मुखिया महिलाओं ने बताया कि अगर हम लोगों के पास भी 50 से ज्यादा वोट होते तो अब तक हम लोगों को भी आवास मिल जाता और हम वंचित नहीं रह पाते।गांव के सबसे अंतिम छोर पर बसे पासवान समाज का दर्द छलक रहा था उनकी नम आंखें बता रही थी कि उन्हें अपने अधिकारों और उनके हक से वंचित रखा गया है।राजकुमार मौर्य ने कहा कि इस बार ऐसे परिवारों को उनके हक दिलाकर रहेंगे जिनके वह हकदार हैं।बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के द्वारा ग्राम सभा के गरीब परिवारों का सर्वे किया जा चुका है। जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी जल्द अवगत कराया जाएगा।देश के सभी बेघर नागरिकों को केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिया जाता है।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों के पास अपना खुद का घर नहीं है।सरकार उन्हें वित्तीय सहायता देकर घर बनाने में मदद करती है।