मरदह थाने पर प्रदर्शन करने की तैयारी में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा
मरदह थाना क्षेत्र की जनता खुद ही पुलिस के जगह पहरेदारी कर रही है
गाजीपुर।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल चन्द्र त्रिपाठी कासिमाबाद से मिलकर एक पत्रक सौपा।जिसमें जिलाध्यक्ष ने बताया कि मरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2 नवंबर को ग्राम सभा – पृथ्वीपुर में चार घर में चोरी हुई 7 नवंबर को ग्राम सभा – बोगना में , 10 नवंबर को बरही चट्टी पर तथा उसी दिन महिलाओं से झुमका व बाली की उचक्कागिरि ( छिनैती ) , 21 नवंबर को पंसेरवा चट्टी पर हुई चोरी ऐसे ही मरदह थाना क्षेत्र में पूर्व में भी कई चोरिया हो चुकी है।चोर आते है जनता की सारी कमाई उड़ाकर ले जाते है लेकिन पुलिस द्वारा चोरी का माल बरामद करना तो दूर चोरों तक पहुँच भी नहीं पा रही है।कई ऐसे घरों में चोरिया हुई है जिनके घरों में लड़की की शादियाँ पड़ी थी।यह हमें कहने में कोई कुरेद नहीं है की आपके क्षेत्र का मरदह थाना सबसे भ्रस्ट थाना हो चुका है। आम जन इससे काफी दुखी एवं आक्रोशित है।सारे माहौल को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि चोर मस्त पुलिस पस्त जनता त्रस्त है।इसको तत्काल नहीं रोका गया तो बड़ा ही भयावह स्थिति होने वाली है।मरदह थाना क्षेत्र की जनता खुद ही पुलिस के जगह पहरेदारी कर रही है क्योंकि जनता को अब चोरी के मामले में पुलिस पर विश्वास नहीं रह गया है। मामले की गंभीरता को समझते हुए तमाम चोरियों का खुलासा करते हुए चोरों की गिरफ्तारी की जाय ताकि जनता अमन चैन की नींद ले सके अगर चोरियों का खुलासा 15 दिन के अंदर नहीं हुआ तो संगठन के कार्यकर्ता एवं पीड़ित परिजनों को लेकर थाना घेराव करने का कार्य करेंगे जिसकी सारी की सारी ज़िम्मेदारी थाना प्रशासन की होगी।इस मौके पर मंडल महासचिव भूपेंद्र सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष हंसराज सिंह, शिवम सिंह,रविप्रताप सिंह,अमन सिंह,अभय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।