मां सरस्वती सेवा संस्थान हास्पिटल एवं इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
115 मरीजों का जांच,परामर्श परीक्षण उपरांत नि: शुल्क दवा वितरित किया गया
मरदह गाजीपुर।मां सरस्वती सेवा संस्थान हास्पिटल एवं इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में ब्लाक के टिसौरी गांव में रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जहां 115 मरीजों का जांच,परामर्श परीक्षण उपरांत नि: शुल्क दवा वितरित किया गया।मालूम हो कि मां सरस्वती सेवा संस्थान हास्पिटल के द्वारा निरंतर जनहितकारी कार्यो को किया जा रहा है।जिसका लाभ ग्रामीणों अंचल के कमजोर लोगों आसानी से मिल रहा है।उसी क्रम आज डॉ हरिश यादव के नेतृत्व में मेगा स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन दलित बस्ती टिसौरी में किया गया।जिसमें बुखार, खांसी,दमा,चर्म रोग,जुखाम,उदर,सांस,हाईपर टेंशन, मधुमेह, गठिया, सुगर,वीपी,जोड़ व घुटना दर्द से परेशान 85 मरीजों सहित 30 गर्भवती महिलाओं का भी नि:शुल्क जांच परामर्श तथा दवा वितरण किया गया।डॉ आकांक्षा सिंह ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है।ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए उनके द्वारा निरंतर ग्राम स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जा रहा है।इसी के तहत टिसौरी गांव के 115 मरीजों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा आयोजन समिति के द्वारा डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया।इस अवसर पर पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव रेनू राज,लालसा देवी,रीता देवी आदि मौजूद रहे।