मिनी स्ट्रोक (फालिज)के मरीज को 108 एंबुलेंस ने पहुंचाया बीएचयू वाराणसी
मिनी स्ट्रोक (फालिज)के मरीज को 108 एंबुलेंस ने पहुंचाया बीएचयू वाराणसी
गाजीपुर।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाई गई 102 और 108 एम्बुलेंस लगातार लोगों के जीवन बचाने का कार्य कर रही है और यह काम सिर्फ जिले के अंदर ही नहीं बल्कि हायर सेंटर तक पहुंच कर मरीज की जान बचाई जा रही है।इसी क्रम में बुद्धवार को जिला अस्पताल से मिनी स्ट्रोक (फालिज)के एक मरीज को 108 एंबुलेंस से बीएचयू वाराणसी पहुंचाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।108 एंबुलेंस के प्रभारी दीपक राय ने बताया कि सदर ब्लाक के सैदाबाद के रहने वाले सलाउद्दीन खान उम्र 60 वर्ष जिन्हें मिनी स्टॉक आया हुआ था। और वह जिला अस्पताल में एडमिट थे जिला अस्पताल के द्वारा उन्हें बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया गया था।जिसके लिए 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया और उसके बाद पायलट दीपक और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन रामनाथ के द्वारा मरीज को जिला अस्पताल से लेकर डॉक्टर के निर्देश पर रास्ते में ट्रीटमेंट देते हुए बीएचयू वाराणसी तक पहुंचाया गया और उन्हें इमरजेंसी में एडमिट करा गया जहां पर उनका इलाज शुरू हुआ।