शिक्षाविद् श्रीनाथ यादव हुए सम्मानित तो विद्यालय परिवार हुआ “गदगद”
ग्रामीण अंचल में शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान व सहयोग करने पर स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम से सम्मानित
गाजीपुर।मरदह क्षेत्र के श्रीनाथ यादव को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर किया गया सम्मानित तो विद्यालय परिवार हुआ गदगद।मालूम हो कि बीते दिनों करंडा ब्लाक के मैनपुर स्थित एक शिक्षण संस्थान में फेमस पूर्वांचल विकास संस्था के नेतृत्व में समाज व देश हित सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्वांचल के नव उत्कृष्ट विभूतियां को पूर्वांचल रत्न में सम्मान से सम्मानित किया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव के द्वारा एम.आर. डी.पब्लिक स्कूल सेवठा सिगेंरा के चेयरमैन व संस्थापक
श्रीनाथ यादव को शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान व सहयोग करने पर स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धक किया।तदउपरांत सम्मान पाने के बाद अपने शिक्षण संस्थान पर पहुंचे श्रीनाथ यादव को विद्यालय परिवार ने गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनन्दन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से मंगलमय कामना किया।शिक्षाविद् प्रवक्ता वीरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि श्रीनाथ यादव को सम्मान पाना ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जगाने वाला है।ऐसे प्रायोजन हर क्षेत्र में होने चाहिए जिससे प्रतिस्पर्धा के साथ समाज में सामाजिक समरसता का भाव विकसित रहे।श्री यादव ने नित निरंतर अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से गांव गरीब किसान के बेटों व बेटियों को शिक्षित करते हुए समाज की दशा और दिशा को बदलने के सार्थक प्रयास किया जा रहा है।जिससे आने वाले समय में देश व समाज के विकास में योगदान देने के लिए हजारों की संख्या में युवा पीढ़ी तैयार मिलेगी।इस मौके पर संरक्षक अजीत यादव,सनोवर फिरदौस,मिथिलेश तिवारी,अर्शी खानम,अबू सलमा,राहुल कुमार सिंह,शैलेश पांडेय,उमेश विश्वकर्मा, अंजली मौर्या,ममता साहनी,मधु यादव,पल्लवी सिंह,सावित्री देवी,सानिया कौसर,मनोज कुमार प्रजापति,योगेश यादव, इन्द्रदेव यादव,राजू यादव आदि मौजूद रहे।