ग़ाज़ीपुर

‌दिवंगत शिक्षक परिवार का आर्थिक सहयोग करेगी टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT-UP)

दिवंगत शिक्षक परिवार का आर्थिक सहयोग करेगी टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT-UP)

गाजीपुर।टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT)के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर TSCT गाजीपुर की जिला टीम द्वारा गाजीपुर जनपद के जखनियां ब्लाक में प्रा.वि.धनबाऊर में कार्यरत रहे दिवंगत शिक्षक स्व.सरोज कुमार भारती,मानव संपदा कोड-522604 व TSCT रजिस्ट्रेशन दिनांक -07/11/2023 के गृह जनपद में कांझा गांव स्थलीय निरीक्षण हेतु पहुंचकर आर्थिक सहयोग हेतु जरूरी प्रपत्र का संकलन किया और पारिवारिक जनों के प्रति हार्दिक सांत्वना व दु:ख व्यक्त किया गया।ज्ञातव्य हो कि जखंनिया में कार्यरत युवा शिक्षक स्वर्गीय सरोज कुमार भारती जी का आकस्मिक देहांत हृदयाघात के कारण दिनांक 25 /4/ 2024 को हो गया था।वह अभी मात्र 39 वर्ष के अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। वह अपने पीछे पत्नी सुलेखा रानी वह दो अबोध बेटियां वह एक बेटा छोड़ गए हैं।बुजुर्ग पिता परिवार के भरण पोषण के लिए प्राइवेट नौकरी करते हैं। बूढी माँ का रो-रोकर बुरा हाल है ।TSCT टीम गाजीपुर के जिला संयोजक जगदीश प्रसाद में बताया कि दिनांक 8/ 11/2024 को दिवंगत शिक्षक के घर कांझा जाकर स्थलीय निरीक्षण का कार्य पूर्ण कर चुकी है और आगामी सहयोग अलर्ट में पूरे उत्तर प्रदेश के TSCT से जुड़े शिक्षक व कर्मचारी उनके परिवार का आर्थिक सहयोग करेंगे।जिला प्रवक्ता अभिषेक गौरव ने बताया कि 15 नवंबर से जारी सहयोग में परिवार को 55 लाख से 60 लाख की आर्थिक सहायता प्राप्त होने की पूरी उम्मीद है जिससे परिवार के बच्चों व बुजुर्गों का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा ।जिला सहसंयोजक राधेश्याम सिंह ने बताया कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश द्वारा अब तक 216 दिवंगत शिक्षक परिवारों को लगभग 77 करोड़ 96 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। जिला सहसंयोजक दिवाकर सिंह ने परिवार के साथ हर मुसीबत में खड़े रहने का संकल्प जताया ।जिला सहसंयोजक अखिलेश यादव ने पत्नी सुलेखा रानी के पेंशन व नौकरी में हर संभव सहयोग का वादा किया स्थलीय निरीक्षण टीम में जिला संयोजक जगदीश प्रसाद जिला प्रवक्ता अभिषेक गौरव जिला सहसंयोजक राधेश्याम सिंह, दिवाकर सिंह,अखिलेश यादव रेवतीपुर ब्लॉक संरक्षक हरिकेश शर्मा एवं TSCT के सक्रिय शिक्षक अंकित सिंह, राजेश यादव व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button