राजकीय प्लेस आफ़ सेफ़्टी में बाल कार्निवाल 2024 उद्घघाटन व योग / मिडिटेशन का आयोजन
राजकीय प्लेस आफ़ सेफ़्टी में बाल कार्निवाल 2024 उद्घघाटन व योग / मिडिटेशन का आयोजन

गाजीपुर।क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं युनानी अधिकारी डां जयंत कुमार एवं ज़िला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डां अजय प्रकाश सिंह, ज़िला कार्यक्रम प्रबंधन अखिलेश गुप्ता के दिशा निर्देश में राजकीय प्लेस आफ़ सेफ़्टी/ राजकीय सम्प्रेक्षण गृह(किशोर) गाजीपुर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर महाहर जनपद गाजीपुर के योग प्रशिक्षक धीरज राय एवं सैय्यद सलमान हैदर* द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर का *शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय कुमार सचिव ज़िला विधीक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर विशिष्ट अतिथि संजय कुमार सोनी जिला प्रोवेशन अधिकारी, ने किया* जिसमें बच्चों एवं स्टाफ़ को योग प्रशिक्षण दिया गया और साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में बताया गया साथ ही योग के प्रति बच्चों को स्वस्थ रहनें के लिए आसन,भद्रआसन, तितली आसन, मर्जरी आसन ,सूर्य भेदी, प्राणायाम शीतली प्राणायाम, अनुलोम विलोम प्राणायाम ,भस्त्रिका प्राणायाम, भ्रमरी प्राणायाम, का अभ्यास कराया गया इस शिविर में श्री विजय कुमार सचिव ज़िला विधीक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर विशिष्ट अतिथि संजय कुमार सोनी जिला प्रोवेशन अधीकारी, रतन श्रीवास्तव लिगल डिफेंस कांवसलर,रामअचंल मौर्या प्रभारी अधीक्षक राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी गाजीपुर, रियाज़्जुद्दीन व्याम प्रशिक्षक,शिक्षाध्यापिका सारिका सिंह, व पल्लवी मिश्रा,जिसी चौधरी,संजय यादव वरिष्ठ सहायक, सत्यप्रकाश,शशीप्रकाश अधिकार मित्र,पंकज कुमार,अशोक मिश्रा,कैलाश कुमार,संदीप कुमार,रोहित सिंह,अखिलेश यादव,सतेंद्र,राजू यादव,गोलू एवं पुलिस व होमगार्ड,ने शिविर में भाग लिया।