महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिवप्रताप शुक्ला का मरदह में होगा आगमन
सुभाष इण्टर कॉलेज का 50 वां स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन शनिवार से किया गया है
मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के सुभाष इण्टर कॉलेज घरिंहा का दो दिवसीय स्वर्ण जयंती महोत्सव कार्यक्रम का किया गया आगाज।मालूम हो कि विकासखंड के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सुभाष इण्टर कॉलेज का 50 वां स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन शनिवार से किया गया है।जिसका शुभारंभ प्रथम दिवसीय सत्र 9 नवंबर दिन शनिवार को सुबह 9.30 बजे से किया जाएगा।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहली बार महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिवप्रताप शुक्ला को होंगे।हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला को नया राज्यपाल बनाया गया था।यूपी की सियासत में कई पदों पर विराजमान रह चुके शिवप्रताप शुक्ला हिमाचल राज्य के 22 वें राज्यपाल के रूप में वर्तमान समय में तैनात हैं।विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री प्रोफेसर आर.के.सिन्हा पूर्व कुलपति श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटरा जम्मू-कश्मीर व प्रोफेसर प्रभाशंकर शुक्ला कुलपति पूर्वोत्तर पर्वतीय केन्द्रीय विश्वविद्यालय शिलांग मेघालय शामिल होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर हरिकेश सिंह पूर्व कुलपति जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा बिहार शिरकत करेंगे।द्वितीय दिवस सत्र 10 नबंबर दिन रविवार को प्रातःकाल 11.30 बजे से शुभारंभ होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ महेन्द्रनाथ पाण्डेय पूर्व केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति प्रोफेसर हरिकेश बहादुर सिंह शामिल होंगे।उक्त कार्यक्रम की जानकारी प्रधानाचार्य उदयनरायण सिंह व प्रबंधक कलावती सिंह ने संयुक्त रूप से दिया है।