देश को आजादी दिलाने में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का काफी योगदान
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
बिरनो गाजीपुर।स्थानीय ब्लाक के भड़सर प्राथमिक विद्यालय के परिसर में भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह व विशिष्ट अतिथि के रुप में जंगीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे कुंवर रमेश सिंह पप्पू रहे।सर्वप्रथम सरदार वल्लभभाई पटेल के तैलिया चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील सिंह ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का काफी योगदान रहा था।उन्होंने अपनी बुद्धि और अनुभव का इस्तेमाल करते हुए कई रियासतों में बंटे भारत को एकजुट किया था। जिस वजह से उनकी जयंती को हम एकता दिवस के रूप में भी मानते हैं। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार युवाओं के लिए आज भी प्रेरणादायक हैं।इस अवसर पर पदयात्रा निकाली गई जो भड़सर पिरथीपुर,आराजी ओडासन बिरनो थाना पर कारगिल सहित कमलेश सिंह के मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को नमन भी किया गया।उसके बाद पदयात्रा कार्यक्रम स्थल पर जाकर समाप्त हो गई कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान पाखंडी पटेल व संचालन भाजपा नेता विनोद पटेल ने किया।इस अवसर पर गोवर्धन बिन्द, रमेश सिंह यादव,संतोष सिंह,नागेंद्र कुशवाहा,अनिल पटेल ,अरविंद पटेल,प्रदीप सिंह,धनंजय सिंह,रानू सिंह,नंदू पटेल,बाढू पटेल,संतोष सिंह,दया प्रकाश सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।