ग़ाज़ीपुर

माँ सरस्वती सेवा संस्थान‌‌ महेगवां‌ में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज शुरू

गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया

 

बेहतर से बेहतर इलाज के लिए मां सरस्वती सेवा संस्थान‌‌‌ हास्पिटल कृत संकल्पित है:विजय सिंह यादव चेयरमैन

गाजीपुर।क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाने के उद्देश्य से माँ सरस्वती सेवा संस्थान हास्पिटल महेगवां ने आयुष्मान भारत योजना के तहत एक नई शुरुआत की है।जिसके उपलब्ध में बुधवार को संस्थान के तरफ से कार्यशाला के तहत इसकी अनौपचारिक शुरुआत की गई।जिसमें उपस्थित लोगों द्वारा संस्थान के उपर प्रकाश डालते हुए विस्तृत जानकारी साझा की गयी।वरिष्ठ कम्यूनिस्ट व किसान नेता जनार्दन राम ने कहा कि अब इस संस्थान में जनरल सर्जरी,आर्थोपेडिक्स,पीडियाट्रिक्स और गाइनेकोलॉजी जैसी प्रमुख चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हैं।संस्थान के डॉ हरीश यादव ने बताया कि यह कदम खासकर गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है,जिससे वे महंगे इलाज का खर्च उठाने की चिंता किए बिना बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत यहाँ इलाज पूरी तरह से मुफ्त रहेगा,और विशेषज्ञ डॉक्टर हर रोगी के स्वास्थ्य की गहराई से जांच और इलाज करेंगे।माँ सरस्वती सेंवा संस्था हॉस्पिटल सेवाएं-आयुष्मान भारत द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाए निःशुल्क नॉर्मल डिलेवरी,दूरबीन विधि द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन,सभी प्रकार के हड्डी एव जोड़ो का निःशुल्क ऑपरेशन,15 साल के उम्र से नीचे के बच्चो का निःशुल्क भर्ती एव ईलाज।संस्थान के चेयरमैन पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव ने बताया कि यह संस्थान जनपद सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है,क्योंकि अब उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।हॉस्पिटल के तरफ से दी जाने वाली सुविधाएं जनहित में-सभी विभाग की निःशुल्क ओ.पी.डी.और परामर्श,निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध हैं,बी पी एल और अंत्योदय राशन कार्ड धारको को निःशुल्क बेड चार्ज और सभी जरूरत की जाँचे निःशुल्क,सभी श्रेणी के कन्या शिशु के नॉर्मल डिलेवरी पर अस्पताल द्वारा निःशुल्क सुविधा दी जाएगी,मेडिकल स्टोर 24 x 7 घण्टे खुला रहता हैं,फिजियोथिरेपी की सुविधा हैं।इंस्टिट्यूट में फिजियोथिरेपी का कोर्स है,इंस्टिट्यूट में आप्टोमेट्री का कोर्स है,एमरजेंसी सेवा 24 x 7 घण्टे डॉक्टर की उपलब्ध।जैसे-सड़क एक्सीडेंट,विषप्रयोग,हैंगिंग,सर्प का काटना,‌ विद्युत स्पर्शाघात आदि की सुविधाए।इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव,डां आकांक्षा यादव, मनीष यादव,धीरेन्द्र सिंह,समाजसेवी रमेश यादव,वरिष्ठ पत्रकार सूर्यवीर सिंह,आलोक त्रिपाठी,आशुतोष त्रिपाठी, अनील कुमार,संजीव कुमार,लल्लन यादव,शशीकांत तिवारी,देवव्रत,गौरीशंकर पाण्डेय,आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button