बौरी ग्राम में धूमधाम एवं उल्लास से मनाई गई हनुमान जयंती
बौरी ग्राम में धूमधाम एवं उल्लास से मनाई गई हनुमान जयंती
बौरी गाजीपुर।स्थानीय मरदह विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा बौरी में हनुमान जी की जयंती के शुभ अवसर पर महावीर जी के अति प्राचीन मंदिर में धूमधाम से हनुमान जी का जन्मोत्सव 30/10/2024 दिन बुद्धवार को मनाया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी *अरुण जायसवाल* ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना 86 वर्ष पूर्व 1938 में मेरे परदादा *स्व0 रामनंदन जी जायसवाल एवं मेरे दादा स्व0 मुन्नीलाल जायसवाल* ने रामभक्त महावीर जी की प्रेरणा से की थी। मंदिर के बगल में उन लोगों ने पोखरा भी खुदवाया था जो आज भी विद्यमान है। पूर्वजों द्वारा स्थापित मंदिर के बारे में उन्होंने बताया कि ये मंदिर 1945 में बनकर तैयार हुआ और तब से प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास में नरक चतुर्दशी को महावीर जी का जन्मोत्सव अत्यंत धूमधाम से मनाया जाता है।कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।समस्त श्रद्धालुओं का अरुण जायसवाल ने हार्दिक स्वागत किया।