स्वास्थ्य केंद्र पर कायाकल्प और एन क्यू ए एस करना आवश्यक है
कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम प्रकाश राय ने बरही और नसरतपुर उप केंद्र का बुधवार को भ्रमण करते हुए समीक्षा किया
मरदह गाजीपुर।ब्लाक के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के साथ-साथ उप केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कायाकल्प और एन क्यू ए एस करना आवश्यक है इसी के अंतर्गत ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम प्रकाश राय ने बरही और नसरतपुर उप केंद्र का बुधवार को भ्रमण करते हुए समीक्षा किया।उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सी.एच.ओ.और ए.एन.एम. के साथ बैठक किया और और निर्देश दिया के एक सप्ताह के अंदर सभी लोग अपने सभी रजिस्टर पूर्ण कर लें क्योंकि कायाकल्प और एन क्यू ए एस में 50% नंबर डॉक्यूमेंटेशन का है।इसी के साथ बिजली पानी रोगियों की सुविधा तथा दवा वितरण एवं पैथोलॉजी याद की भी समीक्षा की गई।आगे उन्होंने निर्देश दिया सरकार की योजनाओं से संबंधित जितने भी पोस्टर हैं जिससे कि नागरिक जागरूक हो सके वह सभी पोस्टर आयुष्मान आरोग्य मंदिर व उपेंकेन्द्र में चारों तरफ लगा होना चाहिए।आगे उन्होंने बताया इस प्रकार जैसा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्देश प्राप्त है सप्ताह में काम से कम दो दिन भ्रमण करते हुए दो-दो आरोग्य मंदिर का समीक्षा बैठक की जाएगी।आगे इसी क्रम में ब्लाक के दर्जनों गांवों में 0 से 5 माह के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया।जिन्हें अगले सप्ताह में टीकाकरण किया जाएगा।