ग़ाज़ीपुर
नंदगंज में आज फिर 13 बकायेदारों की काटी गई बिजली
दीपावली से पहले बकाया बिजली बिल जमा कर दे अवर अभियंता गजानन चौधरी
नंदगंज गाजीपुर।नंदगंज स्थानीय बाजार में सोमवार को विद्युत विभाग की टीम ने संघन चेकिंग अभियान चलाया । जिसमे 2 लाख 40 हजार रुपये राजस्व वसूली की गई साथ ही 13 बकायदारों की केबिल काटा गया।बाजार में रविवार को भी एक लाख 56 हजार रुपये वसूली की गयी थी। जिसमें 13 बड़े बकायदारों की बिजली काटी गई थी।अवर अभियंता गजानन चौधरी ने बताया कि बाजार में चेकिंग की गई है।उन्होंने कहा कि यह चेकिंग अभियान आगे भी नियमित चलता रहेगा।उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि लोग विद्युत चोरी ना करे,उपयोग के अनुसार विद्युत लोड बढ़वा लें और बिजली का बिल दीपावली से पहले जमा कर दे नही तो केबिल खोल दिया जाएगा।टीम में फीडर मैनेजर प्रदीप कुशवाहा,अजीत कुशवाहा,सलाउद्दीन,अरविंद यादव, लाइनमैन लक्ष्मी नारायण रामशरण,सुलखान यादव और शाहरुख आदि थे।