ग़ाज़ीपुर

परिषदीय विद्यालय कॉन्वेंट स्कूलों को पीछे छोड़ रहे:प्रमुख राजन सिंह

‌विद्यालय में ग्राम प्रधान भौतिक आवश्यकताओं को पूर्ण करने में भी सहयोग दे रहे हैं

बिरनो गाजीपुर।स्थानीय बीआरसी परिसर में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इसमें ग्राम प्रधान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक शामिल रहे।इस संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह व विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी कौस्तुभ मणि पाठक रहे।सर्वप्रथम मां सरस्वती के पहले चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय बिरनो की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत भी प्रस्तुत की गई।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने कहा कि आज परिषदीय विद्यालय कॉन्वेंट स्कूलों को पीछे छोड़ रहे ‌हैं।विद्यालय में ग्राम प्रधान भौतिक आवश्यकताओं को पूर्ण करने में भी सहयोग दे रहे हैं।वही खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश दुबे ने कहा कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों योजनाओं व सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, स्टेशनरी, क्रय हेतु धनराशि अभिभावकों के खाते में प्रेषित किया जा चुका है। विद्यालय में सभी 19 पैरामीटर पूर्ण हो शासन की मंशा के अनुरूपी हमें कार्य को गति देना है। वही खंड विकास अधिकारी कौस्तुभ मणि पाठक ने कहा कि भारत सरकार के निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तहत शिक्षण कार्य में रुचि लेने वाले तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालय व ग्राम प्रधानों को प्रकाशित पत्र देकर इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामजी विश्वकर्मा ,अकाउंटेंट मनीष राय, सुप्रिया जायसवाल, सुषमा कुशवाहा ,वीरेंद्र यादव अरुण यादव ,शिवलोचन यादव, कमलेश यादव, मीरा यादव, सरिता ,सुनीता यादव पु,ष्पा ठाकुर ,उषा यादव टीआरपी नागेंद्र यादव हवलदार यादव प्रतिश तिवारी नवीन सिंह प्रशांत सिंह आल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव उर्फ पप्पू व संचालन में महातिम यादव ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button