Home/ग़ाज़ीपुर/हम शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हर जुगत में दिन-रात जुटे हुए हैं ग़ाज़ीपुर हम शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हर जुगत में दिन-रात जुटे हुए हैं शहीद रामनिवास के स्मृति में हुआ नल टंकी का लोकार्पण, वृहद पौधारोपण तथा काव्य गोष्ठी का आयोजन jiyo News Send an email October 25, 20240 6 Less than a minute Share Facebook X LinkedIn Messenger Messenger WhatsApp Telegram filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 40; filter:ऐसे आयोजन हर समय होने चाहिए जिससे समाज समरसता का भाव बना रहे।कासीमाबाद गाजीपुर।तहसील क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान समता समाज विद्यालय बेलसड़ी के परिसर शुक्रवार को जलालपुर गांव निवासी शहीद स्व. रामनिवास यादव के स्मृति में नल टंकी का लोकार्पण, काव्य गोष्ठी सहित पौधरोपण का आयोजन किया गया।जहां सेवानिवृत्त दर्जनों शिक्षकों एवं शिक्षाविद् लोगों की उपस्थिति काव्य,कविता,के माध्यम से संगोष्ठी का आयोजन किया गया।सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शशीधर सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन हर समय होने चाहिए जिससे समाज समरसता का भाव बना रहे और सेवानिवृत्त शिक्षकों को अकेलापन महसूस न हो सके और वह समाज के मुख्य धारा से जुड़े रहे।विद्यालय की सहायक अध्यापिका पिंकी कुमारी के सहयोग से परिसर में स्थापित इनके पति शहीद स्व.रामनिवास यादव के स्मृति में नवनिर्मित नल टंकी का लोकार्पण सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया गया।जिससे विद्यालय के हजारों छात्र-छात्राओं को पीने योग्य शुद्ध पेयजल आपूर्ति आसानी से उपलब्ध होगा।जाएगा।साथ ही प्रांगण में सामूहिक रूप 25 फलदार पौधे लगा करके पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए प्रबंधक विक्रमा सिंह यादव ने अपील किया हर इंसान को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा लगाकर वृक्ष होने उसकी देखभाल करना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी शुद्ध सांस लें सके।आगे कहां कि शहीद रामनिवास यादव हमारे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत रहें इनके अल्पआयु में देश सेवा में कुर्बान हो जाने से हम सभी काफी मर्माहत है लेकिन इनके योगदानों को ध्यान करके हम आज गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।इनके आदर्शों को आत्मसात कर क्षेत्र के हजारों युवा आर्मी में भर्ती होकर देश की सीमाओं की रक्षा जुटे हुए हैं। विद्यालय के संरक्षक व सहायक अध्यापक अनील यादव ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह भेंट कर माल्यार्पण के साथ सम्मानित करते हुए आर्शीवाद प्राप्त किया।व्यवस्थापक करूणाशंकर यादव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित किया।प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न प्रकार के आयोजन शिक्षण संस्थान होते रहते हैं जिससे छात्र-छात्राओं के सार्वगींण विकास में सहायक होते हैं।हम शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हर जुगत में दिन-रात जुटे हुए हैं।सहायक अध्यापिका पिंकी यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन और ऐसे सहयोग हर सम्पन्न व्यक्ति को समाजहित जनहित में करना चाहिए जिससे सम्पूर्ण समाज का उत्थान हो जिससे व्यक्ति पुण्य के भागीदार बन सके।इस मौके पर हरिशंकर यादव भोला,मनोज यादव,सुष्मिता यादव,महेश सिंह, रामाक्षय कुशवाहा,दिनेश सिंह,यशवंत सिंह,सुब्बचन यादव,फौजदार यादव,राधेश्याम यादव,सपा नेता छांगुर यादव,सपा नेता रामदरश यादव,दयाशंकर सिंह,विरेन्द्र यादव,सिंहासन पाण्डेय, रामनगीना मौर्या,रामप्रसाद सिंह,कर्मजीत सिंह,डॉ बृजेन्द्र नरायण सिंह,युवा समाजसेवी रितेश सिंह आदि मौजूद रहे। jiyo News Send an email October 25, 20240 6 Less than a minute Share Facebook X LinkedIn Messenger Messenger WhatsApp Telegram Share Facebook X LinkedIn WhatsApp Telegram Share via Email Print