सरकारी गन्ना विकास समिति के निदेशक पद हेतु पर्चा भरा गया
सरकारी गन्ना विकास समिति के निदेशक पद हेतु पर्चा भरा गया

नंदगंज गाजीपुर।सरकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड नंदगंज के निदेशक पदों हेतु पर्चा भरा गया।गन्ना समिति में पूरे जनपद में 9 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमे निर्वाचन क्षेत्र एक गाजीपुर अनुसूचित से बिहारी,निर्वाचन क्षेत्र दो जखनियां पिछड़ी से हंसराज राजभर,निर्वाचन क्षेत्र चार देवकली महिला से कुसमावती,निर्वाचन क्षेत्र पांच परसनी से देवेन्द्र,निर्वाचन क्षेत्र छह विरनो से कन्हैया,निर्वाचित क्षेत्र सात से सत्य प्रकाश सिंह,निर्वाचन क्षेत्र आठ सागापाली से रामकरन और निर्वाचन क्षेत्र नव सैदपुर से राजनाथ सिंह ने पर्चा भरा।निर्वाचन क्षेत्र तीन जमानिया महिला से किसी ने पर्चा नही भरा।पर्चा दाखिला के समय गन्ना समिति के निववर्तमान चेयरमैन संजय कुमार सिंह,पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश सिंह व सच्चिदानंद सिंह,डीसीएफ निदेशक शिव प्रसाद सिंह, निदेशक तहसीलदार सिंह,निदेशक अभय सिंह,जिला सहकारी और डीसीएफ के पूर्व निदेशक अनिल सिंह,विजय प्रकाश चौहान आदि के साथ विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।