थाना नंदगंज पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया
लूट में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा,02 अदद मोटरसाईकिल व लूट के 27800/-रू0 बरामद
गाजीपुर।थाना नंदगंज पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार व लूट में प्रयुक्त 01 अदद तमंचा,02 अदद मोटरसाईकिल व लूट के 27800/-रू0 बरामद।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक- 06.10.2024 को थानाध्यक्ष कमलेश कुमार थाना नन्दगंज गाजीपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक- 04.10.2024 को समूह का पैसा वसूलनें वाले पीड़ित व्यक्ति से लगभग 43000 रूपये लूटने वाले अभियुक्तों को ग्राम मुडरभा मोड़ तिराहे पर नहर के किनारे खंड़हर मे एकत्रित होकर अगस्ता बाजार की एक ज्वेलरी की दुकान पर डकैती डालने की योजना बनाते वक्त पुलिस बल द्वारा सक्रियता दिखाते हुए 03 नफर अभियुक्तगण व 02 नफर बाल अपचारी को एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद पिलास, एक अदद पेचकस, एक अदद लोहा काटने की आरी, दो अदद लोहे की सकरी तथा लूट के कुल 27800 रूपये व रसीद चैतन्य इण्डिया किन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड तथा लुट में प्रयुक्त दो अदद मोटर साइकिल के साथ पकड़ लिया गया । उक्त लूट के सम्बन्ध में दिनांक- 05.10.2024 को वादी मुकदमा श्री दिग्विजय चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान निवासी ग्राम पड़री (कोड़रा) थाना नगरा जनपद बलिया द्वारा थाना नन्दगंज पर लिखित तहरीर देकर मु0अ0सं0-179/2024 धारा-309(2) बी0एन0एस0 में अभियोग पंजीकृत करवाया गया था । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस का बढोत्तरी कर अभियुक्त गण का उपरोक्त का नाम प्रकाश में लाते हुए कारण गिरफ्तारी बताकर आज दिनांक 06.10.2024 को समय करीब 03.40 बजे रात्रि में हिरासत पुलिस मे लिया गया । डकैती की योजना बनाने तथा गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 180/2024 धारा 310(4), 310(5) BNS व 3/25 A.Act थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*विवरण पूछताछः-* पूछताछ पर अभियुक्त गण अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताये है कि हम लोगों द्वारा दिनांक- 04.10.2024 को योजना बनाकर दो मोटर साईकिल से पर सवार होकर रेकी करके एक समूह वसुली करने वाले व्यक्ति से मुड़रभा मोड़ पर चन्द्रहास चौहान को तमन्चा दिखाकर हम सभी लोगों द्वारा उस व्यक्ति से लगभग 43,000 हजार रूपये और उसके पास जो बैक सम्बन्धित कागजात थे लूट कर मौके से भाग गये थे । आज पुनः हम लोग अगस्ता बाजार की एक ज्वेलरी की दुकान पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे और कुछ ही देर में अगस्ता बाजार जाने वाले थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण का नाम पता –*
1. चन्द्रहास चौहान उर्फ संदीप चौहान पुत्र आजाद चौहान निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष ( एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार )
2. हरिभजन चौहान उर्फ शाका पुत्र जीवन चौहान निवासी ग्राम मुड़रभा थाना नन्दगंज गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष
3. दीपक कुमार पुत्र मुराहू बिन्द निवासी ग्राम पहलवानपुर मिठाई की दुकान थाना नन्दगंज गाजीपुर उम्र करीब 20 वर्ष
*गिरफ्तार शुदा बाल अपचारी का विवरण -*
1. विकास सिंह यादव पुत्र रामनवल सिंह यादव नि0 डण्डापुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 16 वर्ष
2. अभिनन्दन चौहान पुत्र छोटेलाल चौहान नि0 मुडरभा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 16 वर्ष
*बरामदगी-*
एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद प्लास, एक अदद पेचकस, एक अदद लोहा काटने की आरी, दो अदद सरिया लोहे की तथा लूट के रुपये 27800/- तथा रसीद चैतन्य इण्डिया किन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड सम्बन्धित मु0अ0सं0 179/2024 धारा 309(2) BNS तथा लूट में प्रयुक्त दो अदद मोटर साईकिल ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 श्री कमलेश कुमार थानाध्यक्ष नंदगंज मय टीम जनपद गाजीपुर