पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला और गोष्ठी का आयोजन किया गया
निःशुल्क उपचार हुआ,150 पशुओं को टीकाकरण किया गया
बिरनो गाजीपुर।स्थानीय ब्लाक के मलेठी गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला:120 पशुओं का निःशुल्क उपचार हुआ, 150 पशुओं को टीकाकरण किया गया।जानकारी मलेठी गांव में पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला और गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में पशुओं का उपचार,टीकाकरण कर दवाइयों की खुराक देने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में पशुओं का उपचार टीकाकरण का लाभ भी दिया गया। 680 पशुओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान पशुपालकों को दवाइयां वितरित कर नियमित रूप से पशुओं को दवाइयां की खुराक देने के लिए प्रेरित किया गया।मेले का उद्घाटन भाजपा नेता डॉ लहजू कुशवाहा ने गौ माता की पूजा व फीता काटकर किया।पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरुदेव मौर्य ने पशुपालकों को पशु से होने वाले संबंधित बीमारियों के बारे में भी पशुपालकों को बताया वही सरकार के तरफ से चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी।इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरुदेव मौर्य,डॉ संजय कुमार वर्मा, राकेश यादव,डा.मनोज शर्मा,रामदुलार यादव सहित पशुपालक व ग्रामीण उपस्थित रहे।