स्विच गार्ड में चूहां के प्रवेश करने से 33 हजार वोल्टेज का इनकमिंग फाल्ट,17 घंटे बिजली रही गुल
50 गांवों की दो लाख आबादी रही प्रभावित,पानी के पड़े लाले
मरदह गाजीपुर।बुधवार की देर रात 12.30 बजे से वृहस्पतिवार की शाम 5.30 बजे तक लगातार 17 घंटे बिजली गुल रहने से मची रही हाहाकार।विद्युत आपूर्ति बाधित होने से मरदह व पृथ्वीपुर सब स्टेशन से जुड़े 50 गांवों की दो लाख से ऊपर की आबादी रही काफी प्रभावित।मानसून बारिश में भी उमस भरी गर्मी में लोग पूरे समय बिजली को लेकर बिलबिलाते हुए दिखे।मालूम हो की बुधवार की देर रात जब लोग गहरी नींद में शो रहे थे कि तेज हवा बारिश बूंदाबांदी शुरू के बीच लाइट गुल हो गई।जो दूसरे दिन देर शाम तक वापस लौटी तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।मालूम हो कि बुधवार की रात मरदह सब स्टेशन के स्विच गार्ड में चूहां के प्रवेश करने से 33 हजार वोल्टेज का इनकमिंग फाल्ट हो गया है।तथा सेकेंड टांसफार्मर 132 केवीए का सीटी जल कर राख हो गया जिस कारण मेन सप्लाई बढ़ुआ गोदाम पावर स्टेशन से ब्रेकडाउन डाल दी गई। अगले दिन मौसम सही होने पर मरम्मत का शुरू किया जो लगभग आठ घंटे तक चला।इसके बाद जब सप्लाई देने का प्रयास किया गया तो टेक्निकल रूकावटें आने लगी।जिसके बाद आधा दर्जन लाइनमैनों की टीम ने क्षेत्र में भ्रमण किया तो टांसफार्मर के दो फ्यूज जल चुके थे उसका मरम्मत किया।इसी क्रम में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा के पास 33 हजार केविए का फ्यूज कटा मिला तो सही किया,फिर पावर हाउस व हनुमान मंदिर के पीछे भी उड़ चुके फ्यूज का मरम्मत किया तब जाकर सम्पूर्ण रूप से सही हो सकी।17 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने से क्षेत्र के बसवारी,बहतुरा,पड़िता,हैदरगंज,करदह-कैथवली, कंसहरी, महाहर धाम,पृथ्वीपुर,बिहरा, रानीपुर,चौराबोझ,
नसीरूद्दीनपुर,उच्चौर,बरेन्दा, महमूदपुर,पारा,श्रवणडीह ,मरदह,डोड़सर,कोदई,गोविन्दपुर,हरहरी, सुलेमापुर, अविसहन,दुर्खुर्शी,तेजपुरा,फेफरा,महेगवां,नरवर,मटेंहू,टिसौरी,गांई, चंवर,घरिहां,सहित सैकड़ों गांवों के घरों व दुकानों में बिजली उपकरण जहां शो पीस बने रहे।घरों में जहां बिजली उपकरण शो पीस बने रहे वही दूसरी ओर व्यवसायिक प्रतिष्ठान,सरकारी कार्यालय,विकासखंड कार्यालय, सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय,बैंक पर भी खासा प्रभाव पड़ा।इस सबंध में बिजली निगम के एसडीओ चन्द्रमोहन ने बताया कि आधा दर्जन जगहों पर टेक्निकल रूकावटें उत्पन्न हो गयी जिसको दुरूस्त कराकर सप्लाई चालू कराई गई।इस मौके पर एसडीओ चन्द्रमोहन,जेई एसके ओझा,ठेकेदार दानिश,लाइनमैन हरिनाथ राजभर,कमलेश्वर,संजय,सुनील, टुनटुन,पारस,धर्मेंद्र,राधेश्याम,गामा यादव,अखिलेश यादव आदि मौजूद रहे।