रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर पुनः ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल वाराणसी कार्यालय पर डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर पुनः ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल वाराणसी कार्यालय पर डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
मऊ।पिपरीडीह रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर पुनः ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल वाराणसी कार्यालय पर डीआरएम को सौंपा ज्ञापन।ग्रामीणो ने बीते लगभग तीन सप्ताह पहले डीआरएम महोदय को अंडरपास की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था। उसमे प्रगति न होते देख बुधवार को धरने दे रहे ग्रामीणों का.एक प्रतिनिधि मंडल वाराणसी डीआरएम कार्यालय पर जाकर रेलवे अंडरपास संबंधी समस्याओं का निस्तारण करने हेतू पुनः डीआरएम से मिले। तथा समस्याओं को अवगत कराया।ग्रामीणों ने बताया कि भटनी-वाराणसी रेलखण्ड पर स्थित पिपरीडीह रेलवे स्टेशन से दक्षिण तरफ समपार संख्या-सी-6/6ए पिपरीडीह गाँव के पास स्थित है। पिपरीडीह के बीचो बीच से होकर गुजरती है। जिससे ग्राम वासीयों को कृषि कार्य व सभी सरकारी सुविधायें जैसे- टीकाकरण केंद्र,आंगनबाडी केंद्र, पंचायत भवन,प्राइमरी पाठशाला स्कूल कालेज आदि सुविधायें प्राप्त करने के लिए रेल लाईन के दुसरी तरफ 05 किमी० की दुरी तय करके आना-जान पड़ता जिससे कॉफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।इनसेट…हीराराम प्रजापति, अजय सिंह, प्रेमनाथ गोड़, बबलू सिंह, सतेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि डीआरएम महोदय ने अंडरपास की समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों के यहां रिपोर्ट प्रेषित करने की बात की।तथा ग्रामीणो से अपील की कि आप सभी लोग धरने का समाप्त करे। समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।