ग़ाज़ीपुर

भयमुक्त होकर ईंट भट्ठा का करें व्यवसाय:क्षेत्राधिकारी सुधाकर पांडेय 

ईंट भट्ठा व्यवसायियों को किसी भी कारण से भयभीत होने की जरूरत नहीं

भयमुक्त होकर ईंट भट्ठा का करें व्यवसाय:क्षेत्राधिकारी सुधाकर पांडेय
गाजीपुर।जनपद ईंट निर्माता समिति की वार्षिक बैठक रजदेपुर स्थित एक वाटिका में हुई।बैठक में कई विभागों के अध्यक्ष व प्रतिनिधि शामिल हुए।सदर क्षेत्राधिकारी सुधाकर पांडेय की ओर से ईंट भट्ठा व्यवसायियों को भय मुक्त होकर व्यवसाय करने की बात कही गई।उन्होंने कहा कि ईंट भट्ठा व्यवसायियों को किसी भी कारण से भयभीत होने की जरूरत नहीं है।पुलिस प्रशासन ईंट भट्ठा व्यवसायियों के साथ है।जनपद में पूरी तरह से सुरक्षा का माहौल है।श्रम निरीक्षक पूर्ति यादव की ओर से मजदूरों के बच्चों की शिक्षा पर प्रकाश डाला गया।उन्होंने कहा कि बच्चों को हर हाल में शिक्षा ग्रहण कराना चाहिए।सरकार की ओर से बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मुहैया कराया जा रहा है।इसलिए ईंट-भट्ठों पर कार्य करने वाले मजदूर अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल भेजे।जीएसटी विभाग के सहायक उपायुक्त प्रभात ओझा के समक्ष ईंट भट्ठा संचालकों की ओर से अपनी समस्याओं को रखा गया।उन्होंने समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए जीएसटी टैक्स के बारे में जानकारी दी। संगठन के अध्यक्ष रजनीकांत राय ने खनन संबंधित समस्याओं को उठाया।महामंत्री लल्लन सिंह ने पर्यावरण प्रदूषण की समस्या पर प्रकाश डाला।उन्होंने ईंट भट्ठा व्यवसायियों को एनजीटी की गाइड लाइन से अवगत कराया।वहीं बैठक में आय-व्यय प्रस्तुत किया गया,जिसको सर्वसम्मति से पारित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button