ग़ाज़ीपुर
भगवान भरोसे जलालाबाद का अमृत सरोवर,बिना नीर के अमृत कैसे
भगवान भरोसे जलालाबाद का अमृत सरोवर,बिना नीर के अमृत कैसे
भगवान भरोसे जलालाबाद का अमृत सरोवर,बिना नीर के अमृत कैसे
गाजीपुर।जलालाबाद में बना अमृत सरोवर बिना पानी के जखनियां तहसील के ग्राम सभा जलालाबाद में बने अमृत सरोवर को देखने पर लगने लगा है कि अमृत सरोवर के नाम पर ग्राम वासियों को धोखा परोसा गया 24 लाख के लागत से बना अमृत सरोवर भविष्य के लिए जल संरक्षण के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने 24 अप्रैल 2022 को मिशन अमृत सरोवर नामक एक नई पहल की शुरुआत थी।इस मिशन का उद्देश्य आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव के एक भाग के रूप में देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों का विकास और पुनरुद्धार करना है।गाजीपुर के जखनियां ब्लॉक के जलालाबाद ग्राम सभा का हाल इसके सीधे विपरीत है।ग्रामीणों का कहना है कि अमृत सरोवर के नाम पर धनउगाई की गई ना तो कोई व्यवस्था की गई जिससे उसमें पानी बराबर बना रहे और ना ही कोई मशीन लगाई गई और गांव में बने अमृत सरोवर के चारों तरफ से इंटरलॉकिंग होती है लेकिन यहां ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है।सिर्फ ऊंची ऊंची घास जब बारिश के मौसम में अमृत सरोवर का बुरा हाल है तो गर्मी के मौसम में क्या होगा।