ग़ाज़ीपुर
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क के लिए किया चक्का जाम
सलामतपुर से सिधागर घाट तक सड़क मार्ग पर चलना दुश्वार
गाजीपुर।कासिमाबाद क्षेत्र के-सलामतपुर से सिधागर घाट मार्ग-क्षतिग्रस्त व जानलेवा बने गड्ढे मार्ग को-लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने-कासिमाबाद रसड़ा मुख्य मार्ग व लिंक मार्ग सिधागर घाट चट्टी को जाम कर-दिया।आक्रोशित प्रदर्शनकारियों का कहना था कि चार सितंबर को-अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य नहीं चालू हुआ है।जिसको लेकर नाराज-प्रदर्शन कारियों ने सड़क को जाम कर-धरने पर बैठ गए।यह जानकारी मिलते-ही तहसील प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे।कासीमाबाद नायब तहसीलदार अनुराग यादव व – कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर के द्वारा लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया।इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी को पत्रक सौंपते ग्रामीण।पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई शंभू मौर्या से फोन द्वारा सड़क निर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।बजट जारी होते निर्माण कार्य शुरू करने के आश्वासन के बाद लगभग तीन घंटे बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।बताते दें कि कासिमाबाद क्षेत्र में सलामतपुर से सिधागर घाट रोड वर्षों से क्षतिग्रस्त और सड़क पर जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं।जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों का आने-जाने का मुख्य मार्ग व तहसील सहित जिला मुख्यालय जाने का मुख्य मार्ग है।जिससे आए दिन क्षतिग्रस्त सड़क पर बाइक सवार राहगीर,किसान,ग्रामीण छात्र-छात्राओं को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है।यही नहीं महिलाओं की प्रसव पीड़ा को लेकर अस्पताल जाने में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।आजीज जाकर भीम आर्मी के कार्यकताओं ने चार सितंबर को सलामतपुर चट्टी व मऊ मार्ग को घंटो जाम किया था।जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई और कासिमाबाद एसडीएम आशुतोष कुमार के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया था।आश्वासन के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य नहीं चालू होने से एक बार फिर नाराज भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ो कार्यकर्ता ग्रामीण सिधागर घाट चट्टी पर मुख्य मार्ग व लिंक मार्ग को 11 बजे धरना पर बैठ गए मौके पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गौतम,तहसील संयोजक प्रेमचंद गौतम,जितेंद्र सरोज,देवेंद्र यादव,धीरेन्द्र गौतम,राजेश बागी, अश्विनी,श्रीराम,संतोष सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।