ग़ाज़ीपुर
ग्राम प्रधान नन्हे गुप्ता ने ग्रामवासियों को आवासीय पट्टा लेने के लिए किया ऐलान
ग्राम प्रधान नन्हे गुप्ता ने ग्रामवासियों को खुली बैठक में किया ऐलान
मरदह गाजीपुर।ब्लाक के करदह-कैथवली गांव स्थित मिनी सचिवालय में खुली बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें ग्राम प्रधान नन्हे गुप्ता ने ग्रामवासियों को ग्राम सभा में बंजर व नवीन परती भूमि का पट्टा लेने के लिए बड़ी राहत देते हुए बैठक में ऐलान किया।इसके साथ कहा पारदर्शीता के साथ इसका आवंटन किया जाएगा जो भी नागरिक भूमिहीन है उन्हें आवासीय पट्टा किया जाना सुनिश्चित है।इसके लिए सभी ग्राम वासियों को सकारात्मक सुझाव शामिल करने की भी बात कही।यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि जो व्यक्ति पहले से इसका लाभ प्राप्त कर लिया होगा उसे दोबारा इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।बैठक में क्षेत्रीय लेखपाल सुरेश यादव ने सभी प्रक्रियाओं को ध्वनिमत से पारित कराते हुए कहा कि ग्राम वासियों को अब अपनी जमीन का पट्टा लेने के लिए न तो भटकना पड़ेगा और न ही इंतजार करना पड़ेगा,उन्होंने सभी के सुझावों को शामिल करते हुए पट्टा जारी करने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की बात कही.साथ ही कहा कि पट्टे के लिए प्रक्रिया शुरू कर दिया गया।ग्राम वासी आवेदन पत्र ग्राम पंचायत कार्यालय पर जल्द से जल्द जमा करें जिसका सत्यापन जल्द शुरू किया जाएं।आवेदन में कोई कमी-खामी होने पर उसकी जानकारी आवेदक को दिया जाएगा।बैठक में 80 लोगों ने आवासीय भूमि पट्टा के लिए अभी तक आवेदन कर चुके हैं।इस मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य ओमप्रकाश यादव,दुर्गविजय चौहान, छांगुर गोड़,प्रकाश,इंदू देवी,रमावती देवी,भरत गुप्ता,घनश्याम गुप्ता आदि मौजूद रहे।