शकुन्तला देवी बहतुरा गांव निवासी
Home/ग़ाज़ीपुर/थाने के समाधान दिवस में समस्याओं का अंबार पर निस्तारण फिसड्डी ग़ाज़ीपुर थाने के समाधान दिवस में समस्याओं का अंबार पर निस्तारण फिसड्डी समाधान दिवस का आयोजन नायब तहसीलदार अनुराग यादव के अध्यक्षता में आयोजित किया गया jiyo News Send an email September 14, 20240 60 Less than a minute Share Facebook X LinkedIn Messenger Messenger WhatsApp Telegram शकुन्तला देवी बहतुरा गांव निवासी जयप्रकाश सिंह नखतपुर गांव गाजीपुर।मरदह थाना परिसर में शनिवार मुख्य समाधान दिवस का आयोजन नायब तहसीलदार अनुराग यादव के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जहां राजस्व विभाग संबंधित पांच मामले जिसके निस्तारण के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को विधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।वहीं दूसरी ओर समाधान दिवस में पहुंची बहतुरा गांव की शकुंतला देवी ने बताया कि मेरे गाटा संख्या 209 ग्राम सभा भटवना मटेहू़ं में विपक्षी द्वारा बार-बार जबरदस्ती निर्माण कार्य कराने का प्रयास कर रहा है।जिसके लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076,तहसील दिवस,थाना समाधान दिवस पर एक महीने के ऊपर से प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगा रही हूं पर समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।समाधान नही होने से दर-दर की ठोकर खाने पर विवश हूं।नखतपुर गांव निवासी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आबादी की जमीन पर हम दशकों से काबिज हैं।इसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है।उसके बाद भी पुलिस व राजस्व विभाग की मिलीभगत से पड़ोसी दबंगों द्वारा बार-बार कब्जा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।जिसको रोकने के लिए लगातार 15 दिन से उप जिलाधिकारी कार्यालय,थाना दिवस,तहसील दिवस में चक्कर काट रहा हूं फिर भी न्याय नहीं मिल रहा है।इस मौके पर कानूनगो मुख्तार यादव,सुरेन्द्र यादव,शेषमणी गोड़, लालजी राम,शोभनाथ यादव,उपेन्द्र यादव,सुरेन्द्र यादव,उपेन्द्र कुमार,प्रवीण कुमार,वरूण कुशवाहा,सोनू शर्मा आदि मौजूद रहे। jiyo News Send an email September 14, 20240 60 Less than a minute Share Facebook X LinkedIn Messenger Messenger WhatsApp Telegram Share Facebook X LinkedIn WhatsApp Telegram Share via Email Print