ग़ाज़ीपुर

चोचकपुर तिराहे से बेलासी जाने वाली सड़क सड़क की हालत खस्ताहाल,आवागमन करने में हो रही परेशानी

‌सावित्री बालिका इंटर कॉलेज के पास और भी बुरा हाल

नंदगंज गाजीपुर।नंदगंज- चोचकपुर मोड़ से बेलासी गांव की चट्टी तक जाने वाली सड़क की हालत खस्ताहाल हो गयी है। इस सड़क के बीचों बीच इतने बड़े बड़े गढ़े हो गये है कि इस पर आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लगभग तीन से चार किमी दूरी तय करने में 30 मिनट से भी ज्याद का समय लग जा रहा है। इस मार्ग पर पिछले कुछ माह पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढा भरने का काम करके सिर्फ कोरम पूरा किया गया था। इसका परिणाम यह निकला की बरसात होते ही पुराने गड्डे के साथ साथ जगह जगह अनेक नये गड्डे बन गये है। जिससे दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए सिरदर्द बन गए है सब से ज्यादा परेशानी सावित्री बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को हो रही हैं।नन्दगंज बाजार से इस सड़क पर बरहपुर, बेलसड़ी, बेलासी, पचारा, सरौली, चांड़ीपुर तथा चोचकपुर, बड़सरा आदि गांवों तक आवागमन का प्रमुख मार्ग है।इस पर हजारों छोटे-बड़े वाहनों के साथ भारी ट्रक- बस भी चलते है मरीजों को लेकर एंबुलेंस का भी आना-जाना हमेशा लगा रहता है।बरसात होने पर मार्ग के गढ्‌ढ़ों में पानी भर जाने से छोटे वाहन चालक भी गिर कर घायल हो जा रहें है। इस मार्ग से बच्चे भी विद्यालय जाते है।वहा पर रहने वाले नागरिकों ने संबंधित अधिकारियों से मांग किया की उक्त मार्ग की मरम्मत अविलंब किया जाय ताकि लोगो को आवागमन करने में परेशानी न उठाना पड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button