देश गंभीर चुनौतियों से गुजर रहा,नजर अंदाज कर बुलडोजर और एनकाउंटर को अंजाम दे रही सरकार
कासिमाबाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लाक कमेटी की बैठक कामरेड राजदेव यादव की अध्यक्षता में कासिमाबाद पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई
गाज़ीपुर।कासिमाबाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लाक कमेटी की बैठक कामरेड राजदेव यादव की अध्यक्षता में कासिमाबाद पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि देश गंभीर चुनौतियों से गुजर रहा है आए दिन सरकार न्यायपालिका कार्यपालिका सभी का नजर अंदाज कर बुलडोजर और एनकाउंटर को अंजाम दे रही है ऐसी स्थिति में जनता के अंदर काफी गुस्सा बढ़ता जा रहा है हम कम्युनिस्ट पार्टियों के लोगों को इसको गंभीरता से लेने की जरूरत है और संघर्ष को तेज करने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को जागरूक होना पड़ेगा
बैठक को मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड जनार्दन राम ने पार्टी के संगठन जन संगठन एवं साहित्य के विस्तार करने पर जोर दिया जिले के अंदर चाहे थाना हो या तहसील के कर्मचारी मनमानी तरीके से भ्रष्टाचार में लिफ्त है इसके खिलाफ पार्टी जखनिया के अंदर आगामी 24 सितंबर से 28 सितंबर तक बड़े पैमाने पर प्रदर्शन का आयोजन किया है पार्टी के सभी साथियों का वहन करते हुए कहा कि 28 सितंबर को बड़ी तैयारी के साथ जखनियां तहसील के अंतर्गत पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की
बैठक में निम्न फैसला इस प्रकार लिए गए 22 सितंबर को किसान सभा की विस्तारित बैठक कासिमाबाद में की जाएगी 24 सितंबर को जहुराबाद के पूर्व विधायक कामरेड जयराम सिंह की पुण्यतिथि खजूर गांव उनके निवास स्थान पर मनाई जाएगी जिसमें सभी साथी उपस्थित रहेंगे 28 सितंबर को कासिमाबाद से सैकड़ो की तादात में साथी जखनिया पहुंचने का काम करेंगे आगामी 2 अक्टूबर को पार्टी के प्रदेश व्यापी जाति जनगणना आंदोलन के दूसरे क्रम में जिला पार्टी कार्यालय के सभागार में जातीय गणना पर कन्वेंशन किया जाएगा आगामी 5 अक्टूबर को पार्टी कार्यालय कासिमाबाद पर ब्लॉक कमेटी की बैठक संपन्न होगी आगामी 11 अक्टूबर को पार्टी के बड़े नेता रहे कामरेड एकबाल अहमद की पुण्यतिथि मनाई जाएगी किसान सभा के प्रदेश के आवाहन पर 1 नवंबर से 25 नवंबर तक जन जागरण का कार्यक्रम पूरे जिले में किया जाएगा और 26 नवंबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।वक्ताओं में मुख्य रूप से शमीम अहमद सुरेंद्र राम अशोक मिश्रा राजीव कुमार सिंह कैलाश यादव परीखा चौहान रमाशंकर विश्वकर्मा विभीषण चौहान मुन्ना पांडे इरशाद अहमद संजय राम विपिन वर्मा सुरेंद्र पाल शिव शंकर शहजाद अहमद श्याम नारायण राम आदि ने अपना विचार व्यक्त किया अंत में अध्यक्ष की अनुमति से बैठक की समापन की घोषणा की।