ग़ाज़ीपुर

अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण ब्लाक प्रमुख सीता सिंह व डीएसओ अनंत प्रताप सिंह ने किया

राशन वितरण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने की प्रक्रिया चल रही है

मरदह गाजीपुर।विकासखंड के पृथ्वीपुर ग्राम पंचायत में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण मंगलवार को ब्लाक प्रमुख सीता सिंह व डीएसओ अनंत प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से मंत्रोच्चार के बीच फीता काट किया।मालूम हो कि ब्लाक में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण शासन के निर्देश पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने कराया जहां राशन वितरण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने की प्रक्रिया चल रही है।भवन के निर्माण का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कर लाभार्थियों को समय पर राशन मिल सके।जिला पूर्ति अधिकारी अनंत प्रताप सिंह बताया की कोटेदार अपने घर एवं किराये की दुकान से राशन का वितरण नहीं करेंगे।अभी तक कोटेदार अपने घर एवं किराये की दुकान लेकर राशन का वितरण करते हैं।इन दुकानों में जगह कम होती है जहां राशनकार्ड धारक बैठ सकें।कार्डधारकों को दुकान के बाहर खड़े होकर राशन लेना पड़ता है।कोटे की दुकान निलंबित या निरस्त भले हो जाएगी,लेकिन खाद्यान्न अब वहीं दूसरे कोटेदार को भी बांटना होगा।ग्राम पंचायत हरिवंश यादव ने सभी अतिथि का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत पृथ्वीपुर में मनरेगा योजना के तहत अन्नपूर्णा भवन का निर्माण हुआ है।भवन के निर्माण में 8 लाख 54 हजार रुपए खर्च हुआ है।कोटेदार दैनिक उपयोग की वस्तुओं का भी विक्रय कर सकेंगे जिनकी अनुमति शासन से प्राप्त है,इसका लाभ गरीब जनता को मिलेगा।इस मौके पर सप्लाई इंस्पेक्टर गोविंद कुमार सिंह, ग्राम प्रधान संगठन ब्लाक अध्यक्ष राधेश्याम यादव,प्रधानाध्यापक बृजेश सिंह, रामब्यास यादव,शिवदास‌ राम,सर्वदेव सिंह,दशरथ,अभिमन्यु, सुरेश कुशवाहा,रामविजय,सीताराम यादव,शिवलाल‌ यादव, मोहिब अंसारी,सुदर्शन पाण्डेय,शिवप्रसाद सिंह,वकील राजभर,भूपेंद्र सिंह,अनिल वर्मा,केशव सिंह,वीरेन्द्र,सूरजमल, कमला,रामवृक्ष,आदि मौजूद रहे।अंत में ग्राम प्रधान हरिवंश यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button