109 मरीजों ने जन आरोग्य मेला में शामिल होकर लाभ लिया
109 मरीजों ने जन आरोग्य मेला में शामिल हुए दवा लिया
मरदह गाजीपुर।प्रदेश सरकार द्धारा चलाने जा रहे महत्वकाक्षीं योजना में शुमार स्वस्थ प्रदेश सुन्दर प्रदेश कार्यक्रम के तहत प्रत्येक रविवार आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला से लोगों का मोहभंग होता नजर आ रहा है।कागज़ों पर दम तोड़ रहा चिकित्सकीय सुविधा,जिसका उदाहरण रविवार को विकासखंड के ब्लाक क्षेत्र में स्थापित पीएचसी व सीएचसी पर आयोजित मेले पर देखने को मिला।ब्लाक के तीन पीएचसी व एक सीएचसी पर कुल 109 मरीज ही मात्र पहुंच कर परीक्षण परामर्श के साथ निःशुल्क पंजीकरण सहित दवा प्राप्त किया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर डा. मलिक इमरान 49 मरीजों को देखा साथ ही साथ प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मटेहूँ में डॉ. राजीव गोड़,ने 17,प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पांडेयपुर राधे में डॉ.आसिफ लारी ने 19 तथा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र अविसहन में डॉ.इमरान उस्मानी ने 24 मरीजों का इलाज किया।मेला में कुल 109 मरीजों की जाँच व नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।परन्तु उच्च चिकित्सकीय जांच परामर्श के लिए पहुंचे लोगों को काफी निराशा हाथ लगी।सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र की श्रेणी में आएं मरदह हास्पिटल को तीन वर्ष हुए परन्तु आज तक तीस बेड की जगह 6 बेड पर ही संचालित हो रहा है।यहा पर स्थित हेल्थ एटीएम मशीन महीनों से बंद पड़ी धूल फांक रही है। अस्पताल पहुंचे आर्यन सिंह, आनंद कुमार, सत्यप्रकाश, शैल कुमारी, अरविन्द, मनोज सिंह, आदि ने बताया कि आज तक एक्सरे मशीन नहीं लगी साथ ही साथ यहा बाल रोग विशेषज्ञ,नेत्र रोग विशेषज्ञ,महिला डाक्टर सर्जन,हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं होने से प्रतिदिन लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।