रेलवे फाटक की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने सुंदरकांड पाठ का पूजन
रेलवे फाटक की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने सुंदरकांड पाठ का पूजन
मऊ।पिपरीडीह अंडरपास या रेलवे फाटक की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने सुंदरकांड पाठ का पुजन।वाराणसी भटनी रेलखंड पर स्थित पिपरीडीह गांव के सामने बने रेलवे फाटक को रेल अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के विरोध के बावजूद रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया।अंडरपास या रेलवे फाटक की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा बिगत पांच माह से लगातार पिपरीडीह गांव में प्रतिदिन ग्रामीणों द्वारा शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।फिर भी रेल अधिकारियों द्वारा कोई भी निर्णय नही लिए जाने पर रविवार को ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों की सदबुद्धि के लिए धरना स्थल पर ही संगीतमय सुंदरकांड की का आयोजन किया गया।धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व संध्या पर सैकड़ो ग्रामीणों ने पिपरीडीह के सामने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। जहां लोगों ने यज्ञ में आहुति देकर मंगलकामना की।तथा समस्या के समाधान हेतु उच्च रेलवे के अधिकारियों को बुद्धि देने की कामना की। लोगों ने संगीतमय सुंदरकांड का पठन कर कीर्तन किया। और रेलवे अधिकारियों के समक्ष विरोध दर्ज किया। इस मौके पर आनन्द सिंह महेंद्र सिंह शेषनाथ सिंह सतेनदर सिंह बृजेश सिंह अभयनाथ सिंह गामा प्रजापति हीरा राम प्रजापति प्रमोद खरवार सोनू सिंह मिंटू सिंह मनीष कुमार सिंह आदि दर्जनो ग्रामीण उपस्थित हुए।