पूर्वांचल

रोटरी क्लब प्राइड मऊ ने मनाया अपना चौथा स्थापना दिवस,गरीब बस्ती में बाटे पकवान

रोटरी क्लब प्राइड मऊ ने मनाया अपना चौथा स्थापना दिवस,गरीब बस्ती में बाटे पकवान

मऊ।रोटरी क्लब प्राइड मऊ ने अपना चौथा स्थापना दिवस बड़ी सादगी के साथ मनाया।इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने शीतला माता मंदिर के पीछे गरीब बस्ती में जाकर 250 खाने के पैकेट एवम् मिठाइयां बाटी।गौरतलब हो कि 2 सितंबर 2021 को रोटरी क्लब प्राइड मऊ की स्थापना हुई। जबसे ही क्लब के सदस्य लगातार हर वर्ष सामाजिक कार्यों में लगे हुए है। जैसे रोज़ गार्डन में वाटर कूलर की स्थापना, बैठने के लिए बेंच,वृहद वृक्षारोपण,स्कूल में स्टील के बक्से, लाइब्रेरी के लिए किताब एवं अलमारी,बस स्टैंड पर शिशु आहार कक्ष की स्थापना,गर्भवती महिलाओं को प्रोटीन एवं फल का वितरण,नवजात शिशुओं को बेबी किट,बलिया मोड़ पर रोटरी स्तंभ, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रंग रोगन, गर्मी में शीतल जल की व्यस्था, रिक्शा चालकों को बारिश से बचने के लिए रेन कोट आदि अनेकों कार्य किए हैं।

अपने स्थापना दिवस के अवसर पर संथापक सदस्य डॉ जी एस अग्रवाल ने कहा की गरीबों व असहायों की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। हर साम‌र्थ्यवान व्यक्ति को गरीबी और असहायों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि क्लब ने लगातार हर वर्ष अनेकों अच्छे कार्य किए है। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्राइड ने इन सभी परिवार की मदद की है।उन्होंने आगे कहा की संसार में हर व्यक्ति को जितना हो सके गरीब की मदद करनी चाहिए। गरीबी अभिशाप नहीं है। गरीब लोगों के मन में भी वही है जो हम सबके मन में है। ऐसे लोगों की सहायता करने से उन्हें भी खुशी मिलती है। इस संसार में गरीबों की मदद करने से बढ़कर कोई भी पुण्य कार्य नहीं है।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया, कार्यक्रम संयोजक डॉ जी एस अग्रवाल, संस्थापक सदस्य आलोक खंडेलवाल, राकेश गर्ग, कृष्णा खंडेलवाल, आशीष अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, गिरिराज शरण अग्रवाल, रत्नेश सिन्हा, अनूप खंडेलवाल, अरुण अग्रवाल, सौरभ मद्धेशिया, विशाल शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button