गाज़ीपुर।अखिल भारतीय नौजवान सभा गाजीपुर का जिला सम्मेलन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय भारद्वाज भवन के सभागार में साथी सुरेंद्र राम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ
सम्मेलन में सबसे पहले झंडा उत्तोलन पूर्व अध्यक्ष नौजवान सभा एवं किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक कामरेड राजेंद्र यादव ने किया झंडा उत्तोलन के बाद शहीद ए आजम भगत सिंह का नारा बुलंद किया गया गाजीपुर जिले का 12वां जिला सम्मेलन जिंदाबाद के साथ संपन्न हुआ
सम्मेलन हाल में 3000 सदस्यों पर सम्मेलन संपन्न हुआ सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि देश को आजाद करने में नौजवानों की मुख्य भूमिका रही शहीदे आजम भगत सिंह के नेतृत्व में देश के अंदर हजारों लाखों क्रांतिकारियों ने देश को आजाद करने में अपनी महत्व भूमिका अदा किया शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नेतृत्व में अखिल भारतीय नौजवान सभा का गठन किया गया आजादी के के पहले यह संगठन कार्य कर रहा था और आज भी देश के अंदर कार्य कर रहा है देश में नौजवानों की मूलभूत समस्याओं को लेकर जादोजहत कर रहा है गाजीपुर में कई वर्षों तक में जिला अध्यक्ष रहा हूं मुझे अनुभव है आगे सम्मेलन को आगे ले जाने के लिए सभी साथियों को अस्वस्थ करता हूं कि आने वाले समय में एक क्रांतिकारी नौजवान सभा वन करके तैयार होगी सम्मेलन में जिले से आए हुए प्रतिनिधि साथियों में से 26 साथियों ने अपना विचार व्यक्त किया सम्मेलन में 25 सदस्य जिला काउंसिल का गठन किया गया जिले के पदाधिकारी में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उपाध्यक्ष अजय मिश्रा और सुरेंद्र चौहान मंत्री विनय कुमार यादव सहायक मंत्री जवाहर जवाहर और तहसीलदार यादव कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार बिंद सूचना मंत्री सर्वजीत यादव और मीडिया प्रभारी जय हिंद कुशवाहा को बनाया गया सम्मेलन में प्रदेश से आए हुए पर्यवेक्षक के रूप में अजमल शाह प्रदेश सचिव नौजवान सभा उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे सम्मेलन को मुख्य रूप से अखिल भारतीय नौजवान सभा के प्रदेश सचिव साथी अजमल शाह ने नौजवानों को आजादी की लड़ाई में कुर्बानियों को समझने की जरूरत है और जिस मकसद से शहीद ए आजम भगत सिंह ने अपनी जान की कुर्बानी दिए उसको पूरा करने के लिए हम नौजवानों को आगे आने की जरूरत है जिस ढंग से देश के अंदर जाति संप्रदाय के नाम पर राजनीति हो रही है पूंजीवादी दौर में जुआ वर्ग पूंजी के आकर्षण में दिशा विहीन होता जा रहा है उन नौजवानों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हम सारे लोगों को वैज्ञानिक समाजवाद के रास्ते को सही रास्ता बताने की जरूरत है
सम्मेलन को मुख्य रूप से शुभकामना देने वाले साथियों में अमेरिका सिंह यादव राम अवध राम ईश्वर लाल गुप्त फूल मैंन रामबदन सिंह मोहन प्रसाद राम शुक्ला हरिलाल राजेश राम आदि ने अपना विचार व्यक्त किया अंत में सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे साथी सुरेंद्र राम ने नौजवानों को ललकारते हुए शहीद ए आजम भगत सिंह के रास्ते पर चलने की बात की कार्यक्रम का संचालन जनार्दन राम ने किया