सदर विधायक ने अस्पताल का निरीक्षण कर कमी दूर करने की बात कही
सदर विधायक ने अस्पताल का निरीक्षण कर कमी दूर करने की बात कही
नंदगंज।गाजीपुर सदर विधायक जै किशन साहू ने अपने विधानसभा में स्थित नंदगंज सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया।उन्होंने सब से पहले ओपीडी कक्ष में जाकर मरीजों से हाल चाल जान उसके बाद वहां बेड को बदलने हेतु निर्देश दिया।विधायक श्री साहू ने उसके बाद अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.पंकज कुमार से रजिस्टर फाइल मांगकर सबकी हजारी चेक किए मौके पर सभी लोग उपस्थित मिले। प्रभारी चिकित्साधिकारी डां पंकज कुमार ने अस्पताल के जर्जर भवनों,अस्पताल में पानी की समस्या से विधायक को अवगत कराया।जिसको विधायक श्री साहू ने गग्भीरता से लेते हुए चिकित्साधिकारी से कहा कि अस्पताल की सारी समस्या को लिखकर दे दीजिए हम अपने तरीके से उसका निवारण करेंगे।अस्पताल में दो फार्मासिस्ट की जगह है जो महीनो से रिक्त है जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है। उसके संबंध में विधायक ने मुख्य चिकित्साधिकारी से तत्काल मौके पर वार्ता किया।लोगो को अस्पताल में आ रही अन्य समस्याओं को भी विधायक के सामने रखा गया जिसे सदर विधायक श्री साहू ने उसे दूर करवाने का आश्वासन लोगो को दिया।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र यादव उर्फ टिंकू,विधान सभा सचिव अमन जायसवाल,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रतीक सिंह,मनीष गुप्ता,सेक्टर प्रभारी नीतीश कुमार आदि मौजूद लोग मौजूद रहे।