ग़ाज़ीपुर
थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हुआ सनसनीखेज चोरी का खुलासा
थाना क्षेत्र में पुलिस के नाक में दम कर चुके चोरों ने पुलिस गश्त पर उठाए सवालिया निशान
गाजीपुर।मरदह थाना पुलिस ने बीते दिनों दो स्थानों से हुई चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए,तीन चोरों को चोरी के समान सहित किया गिरफ्तार और किया चालान।मालूम हो कि स्थानीय विकासखंड कार्यालय के सामने स्थित सहज जनसेवा केंद्र से बीते दिनों शटर का ताला तोड़कर नगदी सहित हजारों का समान चोरी के मामले में स्थानीय गांव निवासी एक नाबालिग अभियुक्त को शक के आधार पर पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने चोरी की बात स्वीकार किया तथा खुद के घर से एक लेपटॉप,एक इनवर्टर व एक बैट्री की बरामदगी पुलिस से करवाई।जिसके आधार पर बाल अपचारी को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।वहीं दूसरी ओर नरवर गांव स्थित मिनी सचिवालय में का ताला तोड़कर लाखों रुपए का समान चोरी किया गया जिसका खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह बताया कि दो अभियुक्तों द्वारा चोरी का सारा सामान कस्बा के पावर हाउस के पीछे पुरानी बिल्डिग में रखे थे और बेचने के लिए किसी ग्राहक को तलाश रहे थे कि मुखबिर के सूचना के आधार पर छापा मारकर रामदेव यादव निवासी नरवर,थाना मरदह व दिनेश कुमार निवासी हरिहरपुर थाना मरदह को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया 29 जुलाई की रात्रि में हम दोनो ने मिलकर पंचायत भवन नरवर से ताला तोड़कर चोरी किया था।दोनों के निशानदेही पर एक बैट्री,एक इन्वर्टर,एक यूपीएस,एक मॉनिटर,एक एलईडी टीवी बरामद कर तीनों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।