शिवधाम कैलाश मानसरोवर तिब्बत फ्रीडम एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक बने डां माधव मुकुंद
शिवधाम कैलाश मानसरोवर तिब्बत फ्रीडम एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक बने डां माधव मुकुंद
वाराणसी।शिवधाम कैलाश मानसरोवर तिब्बत फ्रीडम एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक मानवेन्द्र सिंह ने वाराणसी के निजी होटल में संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक मेजर जनरल जी डी बख्शी (से. नि.) के संस्तुति पर पूर्वांचल के प्रख्यात नेत्र सर्जन डा माधव मुकुंद को उत्तर प्रदेश का संरक्षक नियुक्त किया और वाराणसी के पदाधिकारियों ने डा माधव मुकुंद को प्रदेश संरक्षक बनाए जाने पर फूल मालाओं से स्वागत किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि भगवान शंकर का निवास स्थान पवित्र कैलाश मानसरोवर सनातनियों के आस्था का केन्द्र है जो तिब्बत में स्थित है लेकिन दुर्भाग्य है कि तिब्बत पर चीन का कब्जा है और भगवान शिव एक तरह से चीन में कैद हैं, कोई भक्त आज उनके दर्शन नहीं कर सकते। चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रा को भारतीयों के लिए पूरी तरह से पिछले 5 वर्षों से बंद रखा है जबकि विश्व के अन्य देशों के लिए खुला है।अब सनातनी जाग उठे हैं और शिवधाम कैलाश मानसरोवर तिब्बत फ्रीडम एसोसिएशन पूरे देश में इसे जनांदोलन का रूप देकर इस लड़ाई को वैश्विक पटल पर लड़ेगा और पवित्र कैलाश मानसरोवर व तिब्बत को पूर्ण रूप से स्वतंत्र कराएगा।नवनियुक्त प्रदेश संरक्षक डा माधव मुकुंद ने कहा कि संगठन ने जो दायित्व दिया है उसका निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगा और प्रदेश भर में इस आंदोलन को विस्तार देने में अपना योगदान दूंगा।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शक,संत कबीर जन्मस्थली लहरतारा के महंत गोविन्द दास शास्त्री, भाजपा महानगर के उपाध्यक्ष अशोक कुमार,काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह,रघुवर यादव समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।