राजनीति

देश के अंदर तानाशाही सरकार विपक्ष को तवज्जो नहीं दे रही:राजेंद्र यादव

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला काउंसिल की बैठक भारद्वाज भवन सभागार में रामजी गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

गाज़ीपुर।शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला काउंसिल की बैठक भारद्वाज भवन सभागार में रामजी गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।बैठक में पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि देश के अंदर तानाशाही सरकार विपक्ष को जिस ढंग से तवज्जो नहीं दे रही थी लेकिन इंडिया गठबंधन बनने के बाद देश के अंदर आम चुनाव के बाद जो सरकार नई बनी इस नई सरकार के खिलाफ संसद में जिस ढंग का विपक्ष किसान मजदूर नौजवान छात्र की आवाज बड़ी बुलंदी के साथ उठाने का काम कर रहा है जनता को अब लगने लगा कि देश के अंदर परिवर्तन स्वाभाविक है आने वाले समय में जनता और बदलाव लाकर तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी और नई सरकार बनाने का भी काम करेगी।बैठक में मुख्य रूप से 19 अगस्त को मोहम्मदाबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामायण सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि उनके गांव हुसेपुर में मनाई जाएगी 25 अगस्त को महान स्वतंत्रता सेनानी सरजू पांडेय की पुण्यतिथि कचहरी प्रांगण में मनाई जाएगी 26 अगस्त को पार्टी कार्यालय भारद्वाज भवन के सभागार में अखिल भारतीय नौजवान सभा का जिला सम्मेलन किया जाएगा जिसके पर्यवेक्षक प्रदेश अध्यक्ष अजमल अंसारी होंगे 1 सितंबर को अखिल भारतीय किसान सभा की मांग दिवस के अवसर पर गाजीपुर किसान सभा मांग दिवस मनाएगी और किसान सभा की विस्तारित बैठक भी करेगी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय कॉल के अनुसार जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से जाति जनगणना मुख्य मुद्दा होगा और जिले में भ्रष्टाचार और विद्युत की दैनिक स्थिति को लेकर आंदोलन पर चर्चा किया गया।आगामी 2 अक्टूबर को जाति जनगणना के सवाल पर लखनऊ एक दिवसीय कन्वेंशन किया जाएगा इन कार्यक्रमों के तैयारी हेतु जिले की सभी ब्लॉक कमेटियों की बैठकर निश्चित की गई।22 अगस्त को ब्लॉक कमेटी मरदह 29 अगस्त को ब्लॉक कमेटी करंडा 30 अगस्त को नगर कमेटी 2 सितंबर को जखनिया 8 सितंबर को बिरनु ब्लॉक 10 सितंबर को देवकली ब्लाक 12 सितंबर को कासिमाबाद ब्लाक कमेटी 15 सितंबर को गाजीपुर सदर ब्लाक कमेटी की बैठक निश्चित की गई।बैठक में अमेरिका सिंह यादव राज्य कार्यकारिणी सदस्य,जिला सचिव जनार्दन राम,रामअवध, ईश्वरलाल गुप्ता,सहायक सचिव रामलाल,रामबदन सिंह, फूलमैन,राजदेव यादव,सुरेंद्र राम,असगरी बेगम,शिवमूरत विंद,दिनेश प्रजापति,रामशब्द राम,रामजन्म,संजय राम, बच्चेलाल,परिखा यादव,दुर्गा यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button