अंतर्राष्ट्रीय

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बांग्लादेश के नरसंहार में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा सरजू पांडेय पार्क में किया गया।मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया तत्पश्चात दीप जलाकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की

गाजीपुर।बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक उथल पुथल के दौर में मानवता विरोधी समूह के द्वारा अल्पसंख्यक हिंदू समाज पर किए जा रहे है हिंसक अत्याचार,धार्मिक भेदभाव के विरूद्ध तथा हिंसा में मारे गए हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा सरजू पांडेय पार्क में किया गया।मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया तत्पश्चात दीप जलाकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सह संयोजक दिवाकर सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हजारों निरपराध अल्पसंख्यक हिंदुओं की निर्मम हत्या की गई जो मानवता के सिर पर एक कलंक है।मानवेंद्र सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार को मानवता के प्रति जघन्य अपराध कि दृष्टि से देखा जाना चाहिए विश्व के सभी शांति प्रिय देशों को आगे आकर बांग्लादेश सरकार को इस हिंसक गतिविधियों को तत्काल रोकने के लिए दबाव बनाना चाहिए।इस मौके पर जिला सह संयोजक कृष्णानंद राय,जिला सह संयोजक कौशल सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष मनिहारी सुधाकर सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष करंडा मंजीत बहादुर सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष बिरनो अविनाश सिंह,ब्लॉक महामंत्री करंडा वरुण दुबे,ब्लॉक महामंत्री बिरनो राहुल भारद्वाज,ब्लॉक संगठन मंत्री बिरनो विनोद मौर्या,अखिलेश यादव,रामानंद चौहान,रामप्रसाद गुप्ता,अश्विनी यादव,आशुतोष सिंह,श्रीकांत मिश्रा,डा.अनिल श्रीवास्तव,आशुतोष श्रीवास्तव,पंकज यादव,प्रदीप त्रिपाठी, सुभाष सिंह,आनंद यादव सहित कई शिक्षक साथी सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button