ग़ाज़ीपुर

देवकली के दिवंगत शिक्षक स्व.विजय यादव का TSCT सहयोग हेतु हुआ स्थलीय निरीक्षण

देवकली के दिवंगत शिक्षक स्व.विजय यादव का TSCT सहयोग हेतु हुआ स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर।टीचर्स सेल्फ केयर टीम उ.प्र.के संस्थापक मंडल द्वारा प्रदत निर्देश के अनुपालन में जिला टीम द्वारा देवकली के कम्पोजिट विद्यालय राजूपुर सगरा में कार्यरत रहे दिवंगत शिक्षक विजय यादव की ग्राम सभा-महुलिया दारूनपुर, देवकली जाकर स्थलीय निरीक्षण कर सत्यापन की कार्यवाही की गई।ज्ञातव्य है कि दिवंगत शिक्षक विजय यादव का आकस्मिक निधन 9 फरवरी 2024 को हो गया था । विजय यादव के परिवार में उनकी बुजुर्ग माँ सूखा देवी 75 वर्ष व पत्नी श्रीमती संध्या यादव(स.अ. उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरहुरपुर, मनिहारी)और उनकी दो अबोध पुत्रियां क्रमशः आद्या यादव 8 वर्ष व नित्या यादव 5 वर्ष हैं। आद्या कक्षा-3 और नित्या UKG की छात्रा है।स्व.विजय यादव (EHRMS-473396) मार्च -2023 से ही टीचर्स सेल्फ केयर टीम गाजीपुर से जुड़कर निरंतर सहयोग पूर्ण कर वैधानिक सदस्यता प्राप्त कर चुके थे इसलिए प्रदेश नेतृत्व ने अगस्त में होने वाले सहयोग में उनके परिवार का आर्थिक सहयोग कराने का निर्णय लिया है।जिला संयोजक जगदीश प्रसाद ने बताया कि स्व.विजय सिंह यादव के परिवार को 15 अगस्त से 25 अगस्त तक पूरे प्रदेश से TSCT से जुड़े शिक्षकों द्वारा आनलाइन मोड से आर्थिक सहयोग का अभियान चलाया जाएगा जिससे लगभग 50 से 60 लाख की धनराशि परिवार को प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने ने बताया कि इस माह गतिमान सहयोग में पूरे प्रदेश से 10 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों की मदद का अभियान चल रहा है।
जिला प्रवक्ता अभिषेक गौरव ने बताया कि TSCT की नियमावली के अनुसार वैध सदस्यों को ही आर्थिक सहयोग दिया जाता है और अब तक पूरे प्रदेश में 196 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग 67 करोड़ 68 लाख की आर्थिक सहायता मिल चुकी है।जिला सह-संयोजक दिवाकर सिंह द्वारा अधिकाधिक कर्मियों को TSCT से जुड़कर सहयोग की अपील की गई।जिला सह-संयोजक राधेश्याम सिंह ने स्व.विजय सिंह यादव के परिवार को TSCT की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिलाया।स्थलीय निरीक्षण में जिला संयोजक जगदीश प्रसाद, जिला प्रवक्ता अभिषेक गौरव, जिला सह-संयोजक राधेश्याम सिंह, दिवाकर सिंह,अखिलेश यादव,दिवाकर सिंह काकन,देवकली के ब्लाक संयोजक जितेन्द्र यादव,ब्लाक प्रवक्ता विरेन्द्र यादव सह-संयोजक पंकज यादव,सत्येन्द्र लाल, श्याम कुमार सक्रिय सदस्य अंकित सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button