ग़ाज़ीपुर

डीएलएड तृतीय सेमेस्टर परीक्षा जनपद गाजीपुर में समाप्त

डीएलएड तृतीय सेमेस्टर परीक्षा जनपद गाजीपुर में समाप्त

गाजीपुर।डीएलएड प्रशिक्षण बैच-2022 मुख्य परीक्षा एवं डीएलएड बैच-2021, 2019, और 2018 (अवशेष/अनुत्तीर्ण) की परीक्षा बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। यह परीक्षा कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई, जिसमें अंतिम दिन षष्टम प्रश्न पत्र (हिन्दी), सप्तम् प्रश्न पत्र (संस्कृत/उर्दू), और अष्टम प्रश्न पत्र (कम्प्यूटर) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन पालियों में संपन्न हुईं। कंट्रोल रूम प्रभारी निधि सोनकर ने जानकारी दी कि कुल 20214 परीक्षार्थियों में से 19296 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि 918 अनुपस्थित थे। परीक्षा को नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए विशेष सतर्कता बरती गई।सचल दल डीआईओएस भास्कर मिश्र एवम प्रभारी उप प्राचार्य शिव कुमार पांडेय,ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने परीक्षा के सुचारू आयोजन के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों,एवं कार्यालय स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button