अंध भक्त पुलिस,बड़े दुर्घटना को आमंत्रण देने में जुड़ा थाना मुख्यालय
अंध भक्त पुलिस,बड़े दुर्घटना को आमंत्रण देने में जुड़ा थाना मुख्यालय
गाजीपुर।वाराणसी-गोरखपुर हाईवे से सटे मरदह-कासीमाबाद मार्ग पर स्थित थाने के मुख्यद्वार पर बेतरतीब खड़े होने वाले वाहन दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं।इसी रास्ते से हजारों वाहनों का आना-जाना लगा रहता है,साथ ही साथ दर्जनों सरकारी कार्यालयों सहित शिक्षण संस्थानों से संबंधित लोग आते-जाते हैं,मुख्यद्वार से सटकर अवैध रूप से बीच सड़क पर परिवहन निगम की बस शाम पांच बजे से लेकर सुबह पांच तक खड़ी रहती है,जिससे राहगीरों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।सड़क पर रोडवेज बस व मैजिक गाड़ी खड़ी रहने से हमेशा खतरा बना रहता है।यह वाकय लगभग रोडवेज बस करीब एक साल से खड़ी होती है,बस दिन भर सड़क पर सवारियां ढ़ोती है और फिर शाम होते ही खड़ी होकर पूरी रात सिगंल बीच सड़क पर दुर्घटना को आमंत्रण देती है,वहीं दूसरी ओर 15 जून को सड़क दुघर्टना में पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया मैजिक का लाखों रुपए का समान तो गायब हो गया परन्तु गाड़ी को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया है।जो कि यह सब थाने के ठीक सामने ही होता है,खड़ी बस व मैजिक होने के चलते ट्रैफिक व्यवस्था भी कभी कभी फेल हो जाती है जाम जैसी स्थिति बन जाती है।लोग भयभीत होकर आवागमन करने को विवश है उसके बाद भी पुलिस के नाक के नीचे ही प्रतिदिन रोडवेज बस इस सकरे मार्ग पर खड़ी है,जहा पहले से नाला स्थित है जो बस के खड़ी रहने के कारण ध्वस्त हो गया है,जिसका दबाव आने से क्षेत्र पंचायत के लाखों रुपए की निधि से तैयार थाने की चाहरदीवारी पर भी पड़ता नजर आ उसमें भी दरारें पड़ चुकी है।लेकिन उसके बाद आगे कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला है।क्षेत्रीय लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए,बीच रास्ते पर बस खड़ा नहीं करने की गुहार लगाई है,जिससे आवागमन में कोई दिक्कत ना हो।