ग़ाज़ीपुर

पूरे हिन्दुस्तान का ज़र्रा-जर्रा शहीदों का कर्जदार:राजन सिंह ब्लाक प्रमुख

आज हर व्यक्ति देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखाई दे रहा: भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह

बिरनो गाजीपुर।हर घर तिरंगा अभियान के तहत बिरनो क्षेत्र के मलेठी चट्टी से क्षेत्रीय युवा ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह के नेतृत्व में दर्जनों चार पहिया वाहन और सैकड़ो मोटर साइकिलों पर सवार युवाओं के साथ ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई।इस तिरंगा यात्रा में तहत ब्लॉक परिसर में स्थित शहीद निरंजन राजभर और थाना के समीप स्थित कारगिल शहीद कमलेश सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण व गगन भेदी नारों के साथ जयघोष किया गया।तिरंगा यात्रा में देशभक्ति के तराने गूंजते रहे।यह भव्य तिरंगा यात्रा मलेठी मोड़ से बद्धूपुर,‌ भैरोपुर,ढेबुआ,बिरनो गांव जयरामपुर,बिरनो थाना,बंतरा, शेखपुर,होते हुए जंगीपुर कृषि मंडी में समापन किया गया।इस मौके पर मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष सुनिल सिंह ने कहा कि आज हर व्यक्ति देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखाई दे रहा है।तिंरगा यात्रा करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति में राष्ट्रवाद की भावना जागृत हो इतना ही नहीं तिंरगा यात्रा से समाज के हर व्यक्ति में ऊर्जा का संचार होता है इतना ही नहीं देश के लिए अमर वीर सपूतों को नमन करने का यह एक सुनहरा अवसर भी होता है आज तिरंगा के साथ देश भक्ति गीतों पर जिस प्रकार युवा थीरकते हुए नजर आ रहे हैं इससे यह तो साफ है कि देश में अमर शहीदों के लिए यह यात्रा बड़ी श्रद्धांजलि है।कार्यक्रम सफल आयोजन पर सबका आभार प्रकट करते हुए युवा सम्राट ब्लाक प्रमुख राजन सिंह ने देश की रक्षा के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शहादत देने वाले रणबांकुरों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शत् शत् नमन वंदन करते हुए कहा कि पूरे हिन्दुस्तान का ज़र्रा-जर्रा शहीदों का कर्जदार है,हम उन्हें पवित्र मन से उन्हें याद कर लें तो हम भाग्यशाली नहीं बल्कि सौभाग्यशाली है।इन शहीदों की शहादत की वजह सदियों से देश वासी अमन चैन की सांस लें रहे हैं।इस यात्रा में वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण बिहारी राय, प्रवीण सिंह,कुंवर रमेश सिंह,अभिमन्यु सिंह, अशोक कुशवाहा,शचिंद्र नाथ सिंह,मन्नू राजभर,अजीत सिंह,प्रमोद सिंह,सुनिल कुशवाहा,प्रताप नरायन मिश्रा, चंद्रभान राजभर,गुड्डू गुप्ता,श्रवण प्रजापति,रोहित यादव, अभय सिंह,आशुतोष चौबे,रामनरेश कुशवाहा,अवधेश राजभर सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button