ग़ाज़ीपुर

चर्चित खस्ताहाल सड़क को लेकर सपा-भाजपा आमने-सामने तो एमएलसी की पहल तेज

एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधी प्रदीप पाठक ने चर्चित सड़क का लिया जायजा

जंगीपुर गाजीपुर।जंगीपुर विधानसभा का चर्चित खस्ताहाल लावा आरीपुर मार्ग जिसकी लंबाई लगभग दस किलो मीटर है।इस सड़क का आज रविवार को गाज़ीपुर एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधी प्रदीप पाठक ने लावा मोड़ से जयंतीदासपुर,बाबूरायपुर,मानपुर,नेवादा होते हुए शुभाकरपुर लावा चट्टी तक विभागीय अधिकारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ निरिक्षण किया।इस मौके पर उन्होने संबन्धित पीडब्लूडी के अवर अभियंता अनिल वर्मा को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क में जो गढ्ढे है उन्हे गड्ढामुक्त किया जाय और जहां जहां जल जमाव की स्थिति है उसके जल निकासी का व्यव्स्था किया जाए।इस सड़क के निर्माण में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने मिडिया से बात करते हुए कहा कि जनपद के एम एल सी विशाल सिंह चंचल के प्रस्ताव पर इस सड़क के निर्माण के लिए शासन ने लगभग पच्चीस करोड़ का बजट स्वीकृत किया है और गड्ढा मुक्ति के लिए भी बजट स्वीकृत हुआ है। वहीं उन्होने क्षेत्रीय सपा विधायक डा.वीरेन्द्र यादव के द्वारा पूर्व में इस सड़क पर धान की रोपाई करने के सवाल पर कहा कि विधायक का परिवार इस विधानसभा के गठन के बाद से ही काबिज है लेकिन वह अपना फोटो लगाकर गेट बनाने में ही व्यस्त हैं जनपद के ये पहले विधायक हैं जिन्हें यह भी नहीं पता है की धान की रोपाई कहां की जाती है खैर यह सड़क जनता के दर्द और समस्या को दूर करने का विषय है ना कि राजनीति करने का।विधायक को ज्ञात होना चाहिए की इसी सड़क के निर्माण के लिए सपा के शासन काल में प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कराया गया था और उनके ऊपर फर्जी तरीके से मुकदमा भी दर्ज कराया गया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सरकार में जनता को अपनी समस्या को लेकर आवाज उठाने की पूरी आजादी है प्रतिनिधि को जन समस्याओं को सुनने का काम किया जाना चाहिए ना की राजनीति के तहत लाठी चार्ज किया जाना चाहिए।बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह,शचिंद्रनाथ सिंह, लल्लन,योगेश सिंह,विवेकानंद पांडेय,अभिमन्यु सिंह,गुड्डू गुप्ता,रणधीर सिंह,रामप्रसाद गुप्ता,अमित सिंह,संजय सिंह, जीवा भाई,भरण सिंह,श्यामबल्ली मद्देशिया,योगेश सिंह, विवेकानंद पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button