ग़ाज़ीपुर

ग्राम‌ सभा तिलाड़ी में स्थित प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर की दयनीय स्थिति‌

ग्राम‌ सभा तिलाड़ी में स्थित प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर की दयनीय स्थिति‌

गाजीपुर।शिक्षा क्षेत्र मरदह के न्याय पंचायत अविसहन के अंतर्गत आने वाला ग्राम‌ सभा तिलाड़ी में स्थित प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर की दयनीय स्थिति‌।सबसे पहले हम बात करते है साफ-सफाई व्यवस्था की तो यहां पर मुख्य पक्की सड़क से चकरोड मार्ग से चलकर मुख्य मार्ग तक बदहाल स्थिति,वाहन तो दूर इस मार्ग से पैदल भी गुजरना मुश्किल है।इस विद्यालय में पंजीकृत 51 बच्चों के पठन-पाठन के लिए एक हेडमास्टर, एक सहायक अध्यापक,दो शिक्षा मित्र तैनात हैं।उसके बाद भी छात्र संख्या में कोई इजाफा नहीं होना शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते नजर आ रहे। बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन में लाल मिर्च व सोयाबीन के भरोसे ही पेट भरा जा रहा है।अगल-बगल के लोगों ने बताया कि भगवान भरोसे चल रही है शिक्षा व्यवस्था, चारों तैनात अध्यापकों में हमेशा तनातनी की स्थिति बनी रहती है। प्रायः कभी भी विद्यालय समय में संचालित व बंद नहीं होता है। जिससे अभिभावकों सहित छात्र- छात्राओं का मोहभंग होता है।शिक्षा समिति या अभिभावक की बैठक कागजों पर दम तोड़ती है।विभागीय दिशा-निर्देश को यह विद्यालय पलिता लगा रहा है।किसी बाहरी व्यक्ति से तैनात स्टाफ सीधे मुंह बात नहीं करता जिससे शिक्षक समाज काफी शर्मशार होता है।उदाहरण के तौर पर शनिवार को देखा गया कि विद्यालय पर दोपहर दो बजे ताला बंद हो गया बीच रास्ते में मिले अध्यापकों से जब पत्रकारों ने पूछा की विद्यालय तो 2.30 बजे तक खोलना है तो तैनात हेडमास्टर ने कहा कि आप लोग ऐसे ही ब्लेकमेल करते हैं अच्छी बात नहीं है।जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव से जानकारी ली गई तो उन्होंने सीधा कहां कि विद्यालय 2.30 बजे तक खुलना विभागीय आदेश है।और खुलना तय है उसके बाद भी अध्यापकों पर कोई असर नहीं हुआ और सभी अपने घर को रवाना हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button