दल-दल से होकर गुजर रहे दर्जनों परिवार के लोग,नहीं लें रहा कोई सूध
दल-दल से होकर गुजर रहे दर्जनों परिवार के लोग,नहीं लें रहा कोई सूध
गाजीपुर।बारिश के सीजन में चकरोड मार्ग बदहाल।कच्ची सड़क होने के कारण कीचड़ में तब्दील हो गई है,जिसमें चलने के लिए दर्जनों ग्रामीण मजबूर हैं।ग्राम पंचायत मरदह के ब्लाक मुख्यालय के कुछ दूरी पर एक कच्चा चकरोड मार्ग है जो नेशनल हाईवे पर जुड़ता है करीब 200 मीटर एक दम दलदल होने के कारण रास्ते की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है।दर्जनो परिवारों का निवास होने से प्रतिदिन इसी दलदल वाले रास्ते से नौकरी पेशा लोग, किसान,महिलाएं,स्कूली बच्चे,बुजुर्ग घुटने भर दलदल में आने जाने को मजबूर है कई बार सड़क निर्माण के लिए मांग कर चुके हैं।निवासियों ने बताया कि यह रास्ता बरसात की शुरुआत होते ही कीचड़ की समस्या बनी रहती है। कीचड़ की वजह से आए दिन कोई ना कोई इस रास्ते पर आने जाने वाला फिसल कर गिरते रहते हैं।एक तरफ जहां सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर समूचे देश को स्वच्छ बना रही है वहीं गांवों की स्थानीय सरकार सफाई को नजर अंदाज कर रही है।इस मामले को लेकर कई बार ग्राम प्रधान को अवगत करवाया गया जनसूनवाई पोर्टल सहित खंड विकास अधिकारी कार्यालय मरदह में भी इसकी सूचना दी गई,इसके बाद भी रोड निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।कीचड़ होने की वजह से आवाजाही में हो रही परेशानी को लेकर लोगों में काफी रोष है।लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।उनका इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं है और न ही विभागीय अधिकारी ध्यान दे रहा है।इस संबंध में ग्राम प्रधान ज्योत्सना पटवा ने कहा कि मामला संज्ञान में है जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया।