ग्राम प्रधान बरेन्दा सुमन सिंह के आवाहन पर सैकड़ों पहलवानों ने दिखाया दमखम
ग्राम प्रधान बरेन्दा सुमन सिंह के आवाहन पर सैकड़ों पहलवानों ने दिखाया दमखम

गाजीपुर।नाग पंचमी के मौके पर प्राचीन परंपरा के अखाड़े में पहलवानी का प्रदर्शन किया गया।मरदह ब्लाक के बरेन्दा गांव स्थित शिव मंदिर के अखाड़े में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें दर्जनों युवा पहलवानों ने भागीदारी की और अपने फन के जौहर दिखाए।गांव के प्राचीन शिव मंदिर परिसर अखाड़ा में सर्वप्रथम बाल के देवता श्री हनुमान जी का पूजन हुआ इसके पश्चात पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेच दिखाकर कुश्ती लड़ी वर्तमान में प्रधान प्रतिनिधि राजबहादुर सिंह इन्टू ने बताया कि पहलवानी गांव की पुरानी परंपरा रही है।युवाओं को कुश्ती का प्रशिक्षण देने की जरूरत है और कुश्ती दल को संरक्षण की आवश्यकता है।उन्होंने बताया कि अखाड़े में सहयोगी के रूप में पूरा गांव एकजुट होकर परम्परा को लेकर चल रहा है।गांव के सैकड़ों युवा पहलवान अपने-अपने दांव पेंच दिखाकर नाग पंचमी के उत्सव को मनाएं श्री हनुमान जी की दिव्या पूजा श्रृंगार दर्शन और महाआरती के साथ कार्यक्रम विराम को प्राप्त हुआ।इस मौके पर लालजी सिंह,जयलाल राजभर, विवेक सिंह,प्रसिधन यादव,अरविन्द सिंह सोनू,गोपाल गुप्ता,संतोष सिंह,बृजभान सिंह,देवनाथ राजभर,श्यामलाल राजभर,अरविन्द राम,आंशू सिंह,आदि मौजूद रहे।