लहुरी काशी के इस शिव मंदिर में 65 हजार कांवरियों सहित 35 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया
सावन मास के तीसरे सोमवार को महाहर धाम में टूटा आस्था का जन सैलाब पचास हजार से ऊपर लोगों ने जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर पूजन अर्चन किया
गाजीपुर।सावन मास के तीसरे सोमवार को महाहर धाम में टूटा आस्था का जन सैलाब 65 हजार से एक लाख ऊपर लोगों ने जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर पूजन अर्चन किया।शिवभक्तों की महाहर यात्रा ऐतिहासिक रही,जो दिव्यांगता को भी मात दें शिवभक्त महाहर धाम पहुंचे।यात्रा शहर स्थित ददरीघाट से गंगा जल लेकर हजारों शिवभक्तों ने रविवार की देर शाम से शुरू की यात्रा जो सोमवार देर शाम तक चलता रहा।शिवभक्त सड़क मार्ग द्वारा पैदल,दंडवत, साईकिल,मोटर साइकिल,चार पहिया वाहन,ई-रिक्शा से लगातार शिवालय पहुंचकर जलाभिषेक के लिए लगातार आगे बढ़ रहे थे।पैर में पड़े छाले व दर्द भी आस्था को चोट नहीं पहुंचा सकी। 28 किलोमीटर की कठिन यात्रा शिवभक्त एक दिन में ही पूरी करते हुए,महाहर धाम जलाभिषेक करने के लिए कोसो लंबी यात्रा तय किए। मार्गों में भोलेभक्तों की सेवा के लिए जगह-जगह स्टाल भी लगाए गए थे।जल पान के साथ ही गर्म व डंडा पेयजल भी उपलब्ध रहा।महाहर धाम शिव मंदिर पर आधी रात से ही शिवभक्तों की कतारें लग गई थी।शिवभक्तों के जयकारों से क्षेत्र का कण-कण शंकर के भक्तिभाव में डूबा नजर आया।शिवालय के कपाट रात के तीसरे पहर में मंगला आरती पूजन के साथ खुलने के बाद दर्शन करने वालों की कतार बढ़ गई थी।हजारों भोले के भक्तों की कतार देर शाम तक लगी रही।जलाभिषेक के लिए दर्जनों दिव्यांग जन व किन्नर समाज ने भी जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ का आर्शीवाद लिया।दर्शनार्थियों के बीच पहुंचे दिव्यांग राहुल कुमार बिन्द बैसाखी के सहारे बबुरा नंदगंज से चलकर दूसरी बार पहुंचे वहीं दूसरी ओर लाठी के सहारे नितेश कुमार साथीपुर लावा नोनहरा से पांचवीं जलाभिषेक किया।छांगुर चौहान सबियत वजीरपुर कासासीबाद से लगातार पांचवीं वर्ष ट्राई रिक्शा से पहुंचे।मन्नत पूरा होने पर देव कठिया गांव निवासी सीमा पत्नी धर्मेंद्र सह परिवार पहुंची,सुरवत गांव निवासी धर्मेंद्र पासवान ने बताया कि लगातार वह दस वर्षों से जलाभिषेक के लिए आ रहे हैं जिससे परिवार में काफी सुखद माहौल बना है।सोमवार देर शाम तक लगभग एक लाख तक शिवभक्तों ने महाहर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर दर्शन पूजन किए।इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर सहित परिसर में सीसी कैमरे,एक सेक्सन पीएसी,फायर ब्रिगेड,चेक पोस्ट,बैरेकेटिंग,सहित पांच थानों की पुलिस,महिला कांस्टेबल,पुरूष कांस्टेबल, होमगार्ड,सब इंस्पेक्टर,पांच एचएसओ की ड्यूटी स्विफ्टवार लगाई गई थी।इस मौके पर उप जिलाधिकारी कासीमाबाद आशुतोष कुमार,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी,क्षेत्राधिकारी चोब सिंह,नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया, बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव, लेखपाल जितेन्द्र यादव, उपेन्द्र यादव,थानाध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय,मेला प्रभारी उप निरीक्षक देवेन्द्र यादव,ओमप्रकाश यादव,विरेंद्र सिंह,डॉ रामप्रवेश सिंह,प्रवीण पटवा,रामप्यारे गोड़,आदि मौजूद रहे।