रेलवे ट्रैक के किनारों पर विगत सप्ताह में लगभग 3000 पौधे लगाये गये
रेलवे ट्रैक के किनारों पर विगत सप्ताह में लगभग 3000 पौधे लगाये गये
वाराणसी।मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देश में तथा वरिष्ठ मंड़ल इंजीनियर( समन्वय) श्री राकेश रंजन के नेतृत्व में पर वाराणसी मंडल पर वृहद स्तर चलाये जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाते हुए मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लगातार वृक्षा रोपण किया जा रहा है।जिसका मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन से जुझ रही दुनिया के पर्यावरण का अनुकूलन है। इसी परिप्रेक्ष्य में सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) के निमित्त क्षेत्र तथा वाराणसी मंडल के बनारस ,वाराणसी सिटी, छपरा,सीवान,देवरिया सदर,भटनी,थावे एवं मऊ रेलवे स्टेशनों, रेलवे कालोनियों,स्टेशन परिसरों,पार्को तथा रेलवे ट्रैक के किनारों पर विगत सप्ताह में लगभग 3000 पौधे लगाये गये हैं। पेड़ लगाने का कार्य दिन प्रतिदिन निरन्तर किया जा रहा है।वर्तमान में लगाय़े गये पेड़-पौधों में जामून,आम ,बेल, पाकड़, पीपल आदि फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया जा रहा है। इस अभियान के सापेक्ष में मंडल पर प्रतिदिन अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजन तथा मंडल में कार्यरत उद्यान निरीक्षक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य), स्काउट गाइड सदस्यों तथा विभिन्न एन.जी.ओ. के माध्यम से अब तक मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, रेलवे कालोनियों, पार्कों, रेलवे ट्रैक के किनारे आदि संपूर्ण मंडल की खाली पड़ी भूमि पर 3000 हजार से अधिक पौधे लगाये जा चुके हैं एवं वृक्षारोपण का कार्य विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी प्रति दिन वृहद स्तर पर किया जा रहा है।