ग़ाज़ीपुर
मुख्यमंत्री के जनता दरबार में महाहर धाम के विकास के लिए शशीधर सिंह ने लगाई गुहार
महाहर धाम शिव मंदिर परिसर के विकास एवं पर्यटन स्थल घोषित सहित सुन्दरीकरण हेतु पत्रक रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनता दरबार गोरखपुर दिया
गाजीपुर।पौराणिक सिद्धपीठ महाहर धाम शिव मंदिर परिसर के विकास एवं पर्यटन स्थल घोषित सहित सुन्दरीकरण हेतु पत्रक रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनता दरबार गोरखपुर के माध्यम से प्रमुख समाजसेवी सेवानिवृत्त शिक्षक शशीधर सिंह ने पत्रक सौंपा।साथ ही इस दौरान महाहर धाम के महात्म एवं स्वयं लिखित ” महाहर धाम महिमा” नामक पुस्तक भी भेंट किया।तथा बताया कि
पौराणिक मान्यता वाले इस धाम पर कभी अपने नेत्रहीन माता-पिता को कंधे पर लेकर तीर्थ कराने जा रहे बालक श्रवण की जान राजा दशरथ के शब्दभेदी बाण से चली गई थी।त्रेतायुग में अपने को दोषमुक्त कराने के उद्देश्य से यहां पर शिवमन्दिर भव्य निर्माण कराया गया जो आज लाखों शिव भक्तों का आस्था का केंद्र है।महाहर धाम की महिमा को सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी प्रभावित हुए।और उन्होंने ने जल्द से जल्द मंदिर सहित पूरे परिसर के कायाकल्प के साथ ही शिव मंदिर में आने का भी भविष्य में आश्वासन दिया।शशीधर सिंह के इस नेक पहल से आस्थावान शिव भक्तों ने काफी सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया है।इस मौके पर उनके साथ राईपाटी गांव निवासी वरिष्ठ नागरिक दयाशंकर चौबे भी मौजूद रहे।
प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में प्रवीण पटवा,वशिष्ठ शर्मा, संतोष यादव,बृजेश सिंह,रामनरायण यादव,लालू चौबे,
रविशंकर तिवारी,धर्मराज मिश्रा,डॉ रामप्रवेश सिंह,संजय तिवारी आदि शामिल रहे।