राजनीति

बिजली विभाग की घोर अनियमितता से उपभोक्ता परेशान और बेहाल:सुनील राम

बिजली विभाग की घोर अनियमितता से उपभोक्ता परेशान और बेहाल:सुनील राम

गाजीपुर:उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर जिला कांग्रेस कमेटी गाजीपुर एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं तथा वरिष्ठ नेताओं ने लाल दरवाजा स्थित बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता के ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया गया एवं महामहिम राज्यपाल द्वारा जिला अधिकारी के माध्यम से बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी दिया गया धरने में कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग बेलगाम हो गया है उपभोक्ता परेशान है बिजली का तार जर्जर हो गया है बिजली बिल की अनियमितता से उपभोक्ताओं से वसूली की जा रही है इसको लेकर कांग्रेस पार्टी का एकदीसीय धरना प्रदर्शन किया गया।धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि बिजली विभाग की घोर अनियमितता से उपभोक्ता परेशान और बेहाल स्मार्ट मीटर के नाम पर बिल का ज्यादा आना,तार जर्जर होना,अनियमित बिजली बिल आना,जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने में महीनो दिन लग जा रहे हैं। इस तरह के गंभीर मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन की है,अगर आम जनमानस का समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लड़ाई और बृहद होगी।भारतीय जनता पार्टी उपभोक्ताओं को अपने जाल में फंसा कर बिजली विभाग द्वारा अनैतिक वसूली कर रही है हम इसका घोर निंदा करते हैं और भविष्य में यह लड़ाई और तेज की जाएगी।पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं।उपभोक्ताओं को परेशान करते हुए उन पर अतिरिक्त दबाव बनाने का काम कर रहे हैं जिसको कांग्रेस पार्टी सहन नहीं करेगी।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मारकंडेय सिंह एवं रविकांत राय ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित की लड़ाई लड़ रही है और बिजली विभाग के द्वारा शोषण हो रहे उपभोक्ताओं के लिए आंदोलन का ऐलान करती है कि यदि बिजली विभाग में सुधार नहीं आया तो बड़ा आंदोलन कांग्रेस पार्टी करने के लिए बाध्य होगी।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी डॉ जनक कुशवाहा,बटुक नारायण मिश्रा,अजय कुमार सिंह,लाल साहब यादव,चन्द्रिका सिंह,राजीव कुमार सिंह,राजेश गुप्ता,ज्ञान प्रकाश सिंह,रामनगीना पांडेय,देवेंद्र सिंह,आशुतोष श्रीवास्तव,मोहम्मद राशिद,सुमेर कुशवाहा, सतीश उपाध्याय,विद्याधर पांडेय,आलोक यादव,आशुतोष गुप्ता,गयासुद्दीन अंसारी,विनोद सिंह,जफरुल्लाह अंसारी, बृजेश कुमार,सती राम सिंह,सुदामा यादव,महेश राम, अच्छेलाल कनौजिया,महेंद्र पांडेय,टयसुम अंसारी,अरविंद मिश्रा,ओमप्रकाश राजभर,लखन श्रीवास्तव,संजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button