ग्रीष्मकालीन पोस्टर प्रतियोगिता 1 सितम्बर 2024 क़ो
ग्रीष्मकालीन पोस्टर प्रतियोगिता 1 सितम्बर 2024 क़ो
गाजीपुर।ग्रीष्मकालीन पोस्टर प्रतियोगिता 1 सितम्बर 2024 क़ो अति हर्ष के साथ सूचित किया जाता हैं की विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी हमारी संस्था शारदा ज्योति समाज युवाओं में छिपी प्रतिभा कों निखारने एवं उनके उत्साहवर्धन हेतू आगामी 1 सितम्बर 2024 दिन रविवार कों ग्रीष्मकालीन पोस्टर,आर्ट & क्राफ्ट ,सुलेख आदि प्रतियोगिता सम्पादित कर रही हैं जिसमे विजयी प्रतिभागियों कों आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण – पत्र संस्था के अट्ठाइसवें वार्षिक पुरस्कार एवं पुरस्कार वितरण समारोह “दीपान्जू” महोत्सव में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।ग्रीष्मकालीन (postr) पोस्टर प्रतियोगिता का शीर्षक- ” हैं दिव्यांजु प्रतिभा दीपांजू अर्थात प्रतिभाओं का समूह”(Divyanju pratibha dipanju) , आर्ट & क्राफ्ट शीर्षक – पूजा की थाली (puja thali)निर्धारित किया गया हैं जिसपर प्रतिभागियों कों स्वतंत्र रूप से अपने विचारों कों पोस्टर बनाकर ब्यक्त करना होगा l जिसमे कक्षा 3 से स्नातकोत्तर तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।इच्छुक प्रतिभागी अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य या संस्था द्वारा निर्धारित निम्लिखित केन्द्रो से सम्पर्क कर प्राप्त एवं वही 20अगस्त तक जमा कर सकते हैं और वही से अपना प्रवेश – पत्र प्राप्त 25अगस्त के बाद प्राप्त कर ले l रजिस्ट्रेशन / आवेदन – पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 20 अगस्त 2024 हैं उसके बाद के आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।अतःआपसे आग्रह हैं की आप अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा कों समाज तक पहुँचाने का सफल प्रयास करे।Note-(1)रजिस्ट्रेशन/ आवेदन पत्र का मूल्य सभी शुल्कों सहित मात्र ₹120 ( एक सौ बीस रूपये ) निर्धारित किया गया हैं।(2) अभिभावक़ो का प्रतियोगिता कक्ष में प्रवेश वर्जित हैं l केवल प्रतिभागी और निर्णायक मण्डल ही उपस्थित रहेंगे।(3) परीक्षा तिथि, समय, स्थान की सुचना प्रतिभागियों कों उनके मोबाईल पर एक सप्ताह पूर्व सूचित कर दिया जायेगा।रजिस्ट्रेशन / आवेदन – पत्र के लिए विद्यार्थी अपने विद्यालय के प्राचार्य या संस्था द्वारा निर्धारित निम्नलिखित केन्द्रो से सम्पर्क कर प्राप्त एवं वही जमा आगामी 20 अगस्त तक जमा कर सकते है एवं 25अगस्त 2024के बाद सम्पर्क कर जहां अपना आवेदन पत्र जमा किए है वही से सम्पर्क कर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर ले।विशेष जानकारी के लिए विवरणिका देखे।यह जानकारी सचिव दिनेश्वर दयाल श्रीवास्तव शारदा ज्योति समाज परिवार ने दिया।